राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना को हराने के लिए हर तरह के प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के इस जंग में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की हस्तियां मदद के लिए सामने आए। एक बार फिर मनोरंजन जगत और खेल जगत के लोग कोरोना के जंग में मदद के लिए आगे आए हैं।
कोरोना के इस जंग में मदद करने के लिए फिल्म जगत, दुनिया भर के 85 कलाकारों के साथ मिलकर फेसबुक एक कॉन्सर्ट शुरू करने जा रहा है। इस कॉन्सर्ट का उद्देश्य पैसे इकट्ठा करना है। इस कॉन्सर्ट का नाम 'आई फॉर इंडिया' रखा गया है। इस कॉन्सर्ट के जरिए आने वाला पूरा पैसा 'गिव इंडिया' द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोरोना रिस्पॉन्स फंड को जाएगा।
इस दिन होगा कन्सर्ट:
आपको बता दें कि, ये कन्सर्ट 3 मई 2020 को रात 7.30 बजे फेसबुक पर I for India नाम से आयोजित किया जाएगा। इस कन्सर्ट में लगभग 85 सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन करेंगे और इस आपदा से निपटने के लिए फंड्स भी जुटाएंगे।
माधुरी दीक्षित ने किया ट्वीट:
इस कॉन्सर्ट के बारे में माधुरी दीक्षित ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हमारी मदद करने के लिए आ गया है #IFORINDIA कॉन्सर्ट, 3 मई को रात 7.30 बजे। कॉन्सर्ट में जुटाए गए फंड सीधे गिव इंडिया द्वारा बनाए गए India COVID Response Fund में दिए जाएंगे।"
करण जौहर ने भी किया शेयर:
इस कन्सर्ट कर बारे में बात करते हुए निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दो हफ्ते पहले, हमने भारत के सबसे बड़े संगीत कार्यक्रम पर काम शुरू किया था। उन लोगों का मनोरंजन करने के लिए, जो घर में बंद हैं। उन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए जो फ्रंटलाइन पर काम करते हैं और उन लोगों के लिए धन जुटाने के लिए जिनके पास कोई काम और घर नहीं है।"
ये सितारे आएंगे नजर:
इस कॉन्सर्ट में शाहरुख़ ख़ान, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा विराट कोहली, रोहित शर्मा, सोफी टर्नर, प्रियंका चोपड़ा, सानिया मिर्ज़ा समेत तमाम दूसरे सेलेब्स भी परफॉर्म करेंगे। वहीं इस प्रोग्राम में हॉलीवुड के भी कई सितारे नजर आएंगे। हॉलीवुड सितारों की बात करें, तो इस कॉन्सर्ट में Will Smith, Russell Peters,Sophie Turner जैसे सितारे नजर आएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।