ड्वेन जॉनसन परिवार समेत हुए कोरोना संक्रमित Social Media
सेलिब्रिटी

ड्वेन जॉनसन परिवार समेत हुए कोरोना संक्रमित, शेयर किया वीडियो

दुनियाभर में मशहूर अभिनेता ड्वेन जॉनसन यानि 'द रॉक' कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ-साथ उनकी पत्नि और दो बेटी भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

Author : Sudha Choubey

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर को झेल रहा है। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस वायरस ने फिल्मी सितारों को भी अपने चपेट में ले लिया है। इसी बीच दुनियाभर में मशहूर अभिनेता ड्वेन जॉनसन यानि द रॉक ने एक खुलासा करके चौंका दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि, वो परिवार समेत कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे, मगर अब ठीक हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें, उनकी पत्नी और दोनों छोटी बेटियां कोविड-19 पॉज़िटिव पायी गयी थीं। हालांकि ढाई हफ़्ते बाद अब सब ठीक हैं।

ड्वेन जॉनसन ने शेयर किया वीडियो:

ड्वेन जॉनसन ने कहा कि, यह उनकी लाइफ का अबतक की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा, "कोविड-19 से ठीक होना अन्य किसी गंभीर चोट से बिल्कुल अलग है। टूट जाते हैं या विचलित होते हैं, जो कि मैं कुछ वक्त से कई बार हो चुका हूं।" उन्होंने कहा, "मेरी पहली प्राथमिकता अपने परिवार और मेरे प्यारे लोगों को बचाना है... काश, सिर्फ मैं ही कोरोना वायरस से संक्रमित होता।"

ज्यादा वक्त तक नहीं रहेंगे संक्रमित:

ड्वेन ने आगे कहा, "मेरा पूरा परिवार संक्रमित है और यह मेरे हिम्मत पर किक है। हम एक परिवार के तौर पर अच्छे हैं और हम इसके दूसरे छोर पर हैं और ज्यादा वक्त तक संक्रमित नहीं रहेंगे। धन्यवाद ईश्वर, हम हेल्दी हैं। हम अभी अपने आशीर्वाद गिन रहे हैं। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि, आप हमेशा कोविड-19 के दूसरे छोर पर मजबूत और स्वस्थ रहते हैं।"

ड्वेन ने लोगों से की अपील:

ड्वेन जॉनसन ने कहा, "मेरे कुछ सबसे अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वायरस से खो दिया है, जो कि अविश्वसनीय रूप से अपूर्ण और अक्षम है। हम अपना आशीर्वाद गिन रहे हैं, लेकिन हम अच्छे हैं।" वीडियो के आखिरी में उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT