विक्रांत रोणा का आरआरआर और केजीएफ से कंपैरिजन नहीं  Social Media
सेलिब्रिटी

विक्रांत रोणा का आरआरआर और केजीएफ से कंपैरिजन नहीं करना चाहता : किच्चा सुदीप

कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर किच्चा सुदीप अपनी एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म विक्रांत रोणा को इन दिनों काफी प्रमोट कर रहे हैं। पिछले दिनों किच्चा सुदीप से हमारी मुलाकात हुई और उनसे कई पहलुओं पर बातचीत हुई।

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर किच्चा सुदीप अपनी एक्शन एडवेंचर फैंटेसी फिल्म विक्रांत रोणा को इन दिनों काफी प्रमोट कर रहे हैं। किच्चा सुदीप स्टारर यह फिल्म 28 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों किच्चा सुदीप से हमारी मुलाकात हुई और उनसे कई पहलुओं पर बातचीत हुई। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

आपने इंडस्ट्री में पच्चीस साल पूरे कर लिए हैं,आप अपनी जर्नी को किस तरह देखते हैं?

भले ही मुझे पच्चीस साल हो गए हैं लेकिन अभी भी मैं खुद को बच्चा मानता हूं और काफी कुछ करना चाहता हूं। मुझे याद है कि मैं सिनेमा को बहुत पसंद और प्यार करता था इसलिए ही मैं फिल्मों की तरफ अट्रैक्ट हुआ। शुरुआत के कुछ सालों तक मेरा स्ट्रगल चलता रहा, लेकिन उसके बाद सिनेमा ने भी मुझे पसंद और प्यार करना शुरू कर दिया। फिर उसके बाद सिनेमा ने मुझे जो प्यार दिया शायद इसलिए ही मैं आज तक इंडस्ट्री में सर्वाइव कर पाया हूं।

आपने साउथ में काफी फिल्में डायरेक्ट की हैं, क्या आप कभी बॉलीवुड में भी कोई फिल्म डायरेक्ट करेंगे ?

पता नहीं, अगर अभी के हालात को देखूं तो मुझे नहीं लगता है क्योंकि मैं जिस इंडस्ट्री से आता हूं, वहां पर आज भी लोग मुझे ध्यान में रखकर किरदार लिखते हैं और चाहते हैं कि मैं उनकी फिल्म करूं तो फिर मैं उन लोगों को छोड़कर भला क्यों बॉलीवुड में कोई फिल्म डायरेक्ट करूंगा। मुझे लगता है कि किसी भी एक्टर के लिए फेलियर यह नहीं होता कि उसकी फिल्में नहीं चल रही हैं, बल्कि उसके लिए फेलियर यह होता है कि उसके लिए कोई लिख नही रहा हो। अभी मेरे लिए लिखने के लिए काफी लोग हैं। अगर कभी डाउन फॉल आया तो सोचेंगे कि कोई फिल्म बॉलीवुड में भी डायरेक्ट करें।

पिछले दिनों आप एक कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए थे, उस पर क्या कहेंगे ?

देखिए, मैं उसे कंट्रोवर्सी नहीं मानता बल्कि एक चैट मानता हूं। मेरी चैट को कॉन्ट्रोवर्सी पॉलिटीशियन ने अपने फायदे के लिए बनाया। मुझे लगता है कि वो एक बड़े भाई और छोटे भाई के बीच बातचीत थी, जिसे मीडिया और कुछ लोगों ने कंट्रोवर्सी बना दिया। जहां तक मैं अजय देवगन सर को जानता हूं तो वो एक जेंटलमैन इंसान हैं जो कि खुद कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं। रही बात हिंदी लैंग्वेज की तो मुझे इस लैंग्वेज से कभी कोई प्रॉब्लम नहीं थी। मैंने तो किशोर कुमार सर और अमिताभ सर की वजह से हिंदी सीखा था, ताकि किशोर कुमार सर जो भी गाए और अमिताभ सर जो भी डायलॉग बोले, वो मुझे समझ आए।

क्या आपको विक्रांत रोणा की सफलता को लेकर किसी भी तरह का प्रेशर है, क्योंकि आरआरआर और केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है ?

मैं अपनी फिल्म का आरआरआर और केजीएफ से कंपैरिजन नहीं करना चाहता, क्योंकि मुझे लगता है कि जो भी फिल्म जितना भी सक्सेस डिजर्व करती है, उस फिल्म को उतनी सक्सेस बॉक्स ऑफिस पर मिल ही जाती है। आप किसी भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बारे में रिलीज के पहले नहीं बोल सकते। सभी जानते हैं कि आरआरआर से राजामौली सर का नाम जुड़ा था, इसलिए फिल्म ने इतना ज्यादा बिजनेस किया और केजीएफ सीरीज से केजीएफ ब्रांड जुड़ा हुआ था। अगर आप केजीएफ के फर्स्ट पार्ट का बिजनेस देखेंगे तो वो बिजनेस ज्यादा नहीं है, इसलिए मैं अपनी फिल्म का इन सभी फिल्मों से कंपैरिजन नहीं करना चाहता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT