राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से यह फिल्म काफी सुर्खियों में है। रामायण पर आधारित इस फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद से ही ये जबरदस्त विवादों में भी घिर गयी है। फिल्म में नजर आए किरदारों के लुक से लेकर CGI-VFX तक, हर चीज को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी:
फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत ने टीजर को मिल रहे निगेटिव रिस्पॉन्स को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि, "वो मीम्स से निराश हैं और इसे ट्रोल करने वालों से भी। ओम राउत ने कहा कि, वो इस तरह के रिस्पॉन्स से हैरान नहीं है। उन्हें कहीं ना कहीं इसका अनुमान था। उन्होंने कहा कि, जब सिनेमाघरों में लोग फिल्म को देखेंगे, तो उनका रिएक्शन इसी वीएफएक्स के प्रति बिल्कुल अलग होगा।"
ओम राउत ने आगे कहा कि, "ये फिल्म एक बड़े माध्यम यानी बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है। आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते हैं, लेकिन इसे मोबाइल फोन तक लेकर नही आ सकते, मैं इसे कभी भी YouTube पर नहीं डालता, लेकिन यह समय की जरूरत या कहे मांग थी, जो हमें ऐसा करना पड़ा।
सैफ अली खान को लेकर कही यह बात:
उन्होंने सैफ अली खान के रावण के कैरेक्टर को कैरेक्टराइज करने के तरीके पर विशेष रूप से प्रहार किया और कहा कि, "इस फिल्म में रावण एक ऐसा शख्स है, जिसमें कुछ भी भारतीय नहीं दिखता है, जिसकी नीली आंखों का मेकअप है और उसने चमड़े की जैकेट पहनी हुई है। ये हमारा इतिहास है जिसको वो रीप्रेजेंट कर रहे हैं। वो इसे क्रिएटिविटी आजादी की आड़ में नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा कि, "रामायण वो है जो हम थे, ये इस राष्ट्र, इसकी सभ्यता और इसके लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए कोई भी इसे हल्के में नहीं ले सकता, किसी फिल्म निर्देशक की तो बात ही छोड़ दीजिए। मैं गुस्से में हूं और इस गलत बयानी से दुखी भी हूं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।