सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट पर बढ़ा विवाद Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत सिंह के फोटो वाली टी-शर्ट को लेकर हुआ विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बायकॉट Flipkart

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर वाली एक टी-शर्ट बिक रही है। जिसको लेकर उनके फैंस काफी नाराजगी जाहिर कर रहें हैं।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग अभी भी बरकरार है। उनकी मौत के 2 सालों के बाद भी लोग उनके सपोर्ट के लिए खड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर आज भी फैन्स अपने फेवरेट एक्टर के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सुशांत सिंह के फैन्स ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट को बायकॉट करने की मांग कर रहें हैं।

क्या है मामला:

दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर वाली एक टी-शर्ट बेची जा रही है। इस टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर के साथ लिखा है- "डिप्रेशन डूबने के जैसा है।" इस टी-शर्ट को देखने के बाद इस पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहें हैं। सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे लोगों ने इसके खिलाफ कमेंट करना शुरू किया, हैशटैग 'बॉयकॉट फ्लिपकार्ट' ने जोर पकड़ लिया।

अमेजन पर उपलब्ध है टी-शर्ट:

बता दें कि, ये टी-शर्ट फ्लिपकार्ट से साथ-साथ अमेजन पर भी उपलब्ध है। जिसके बाद लोग अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों को टारगेट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि, कैसे आप सुशांत को अपने बिजनेस के लिए यूज कर सकते हैं। लोग इस टी-शर्ट को जल्द से जल्द हटाने की मांग कर रहें हैं। सोशल मीडिया पर #BoycottFlipkart खूब ट्रेंड कर रहा है।

यूजर्स का कहना:

आपको बता दें कि, इस टी-शर्ट के वायरल होने के बाद कई लोगों ने FlipKart के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और कई लोगों ने इस मामले पर रिएक्शन देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "एक आम और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं आज रात फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजूंगा।"

वहीं दूसरे यूजर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि, "कोई भी इस तरह कैसे सोच सकता है।" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "#flipcart आप किसी मृत व्यक्ति के नाम पर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं कर सकते। परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें..कर्म आपको जल्द ही पकड़ लेंगे।"

साल 2020 में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे एक्टर:

बताते चलें कि, साल 2020 में 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया था। बाद में कई ऐसी बातें सामने आईं कि, लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि, क्या वास्तव में सुशांत ने आत्महत्या की है या उन्हें मारा गया है। इस मामले में काफी बवाल और विवाद के बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT