देशभर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। महामारी की तीव्रता भी बढ़ी है। कोरोना वायरस के दूसरी लहर को काबू करने के लिए सरकार आम लोगों की भागीदारी पर जोर दे रही है। इस महामारी का असर लगातार जारी है और आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सितारों को भी अपनी चपेट में लेती जा रही है। अब इस कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और राजनेता नगमा का नाम भी शामिल हो गया है।
अभिनेत्री नगमा को हुआ कोरोना:
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नगमा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया है कि, वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है।
नगमा ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "कुछ दिनों पहले मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। कल मैंने कोविड 19 टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। कृपया सभी ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। यहां तक कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी।"
सोनी राजदान ने कही यह बात:
अभिनेत्री नगमा के ट्वीट पर सोनी राजदान ने लिखा है, "कृपया अपना ख्याल रखो। एक और टेस्ट करा लो। अगर तुममें लक्षण नहीं हैं तो हो सकता है यह गलत हो। अगर लक्षण हों तो उम्मीद है कि, यह हल्के हों।" वहीं अभिनेत्री अंजू महेंद्रू लिखती हैं, "नगमा बेबी अपना ख्याल रखो। उम्मीद है सीमा तुम्हारे साथ है।"
इन फिल्मों में किया काम:
बता दें कि, अभिनेत्री नगमा ने 1990 में सलमान खान के साथ फिल्म 'बागी' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'सुहाग', 'किंग अंकल, 'लाल बादशाह' सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा नगमा तमिल, तेलुगु और भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रिय रही हैं। वह आखिरी बार 2008 में भोजपुरी फिल्म 'ठेला नंबर 501' में नजर आई थीं।
ये कलाकार भी हुए कोरोना से संक्रमित:
बता दें कि, अभिनेत्री नगमा से पहले बीते कुछ दिनों में कैटरीना कैफ, सीमा पहवा, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, गोविंदा, एजाज खान, अक्षय कुमार, बप्पी लहरी, फातिमा सना शेख, अभिजीत सावंत, आमिर खान, आर माधवन, परेश रावल, रणबीर कपूर, आदित्य नारायण, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।