राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना काल से अब तक सिनेमा जगत हो या भारतीय टीवी जगत, कई सितारों की मौत हो चुकी है। इनमे हर तरह के आर्टिस्ट शामिल है। चाहे वो कोई सिंगर हो, अभिनेता हो अभिनेत्री हो या कोई कॉमेडियन। वहीं, हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो' (The Great Indian Laughter Challenge Show) से नाम कमाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर सामने आई थी। देश अभी उस दुःख से उबर भी नही पाया था कि, उसी शो से पहचान बनने वाले एक और कलाकार पराग कंसारा के भी निधन की खबर सामने आ गई है।
कॉमेडियन पराग कंसारा का निधन :
दरअसल, भारत के टीवी जगत में सबसे पॉपुलर होने वाले कॉमेडियन शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो' (The Great Indian Laughter Challenge Show) से कई सितारों ने नाम कमाया था। इसी शो की बदोलत कई कॉमेडियन कलाकारों को देश में पहचान मिली और लोग उन्हें जानने लगे। उन्हीं में से एक नाम कॉमेडियन पराग कंसारा का भी था। हालांकि, अब यह सिर्फ नाम ही आपको सुनाई देने वाला है क्योंकि, बुधवार को अचानक कॉमेडियन पराग कंसारा का निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर पूरे कॉमेडी जगत में शोक की लहर देखने को मिली। साथ ही लोग राजू श्रीवास्तव को भी एक बार फिर याद करते नज़र आए। बता दें, पराग कंसारा के निधन की पुष्टि कॉमेडियन सुनील पाल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से हुई।
पराग कंसारा को मिली पहचान :
बताते चलें, कॉमेडियन पराग कंसारा गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले थे। वह पॉपुलर कॉमिडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन के कंटेस्टेंट के तौर पर जाने जाते थे। उनको भी उनकी कॉमिडी के लिए ही काफी पसंद किया जाता था। हालांकि, वह विजेता नहीं बने थे, लेकिन यहां से कॉमेडियन जगत में उनके करियर की शुरुआत हो गई थी और इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शोज में भी परफॉर्म किया था। उन्हें शो को टीवी शो के साथ ही बाहर भी काफी पसंद किया जाता था।
सुनील पाल ने प्रकट किया दुःख :
बताते चलें, पराग के निधन की खबर देते हुए कॉमेडियन सुनील पाल ने दुःख प्रकट करते हुए कहा, 'कॉमेडी की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कंसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पराग भैया, पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किसकी नजर लग गई है। अभी हमने राजू भाई को खोया और एक के बाद कॉमेडी के पिलर खो रहे हैं।' बता दें, यह बात सुनील पाल ने एक वीडियो के माध्यम से कही है और इसमें उन्होंने मरहूम एक्टर दीपेश भान का भी जिक्र किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।