जीशान कादरी के खिलाफ रांची में ठगी का केस दर्ज Social Media
सेलिब्रिटी

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ रांची में ठगी का केस दर्ज, लगा धोखाधड़ी का आरोप

जीशान कादरी (Zeishan Quadri) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ रांची में धोखाधड़ी के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) एक्टर जीशान कादरी (Zeishan Quadri)से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ रांची में धोखाधड़ी के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

जीशान कादरी पर लगा ये आरोप:

बता दें कि, एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में जीशान कादरी पर होटल वालों की तरफ से धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जीशान पर आरोप है कि, उन्होंने एक होटल के रुपये नहीं चुकाए हैं। दरअसल, ये मामला रांची का है, जहां एक होटल के संचालक ने एक्टर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उनका कहना है कि, एक्टर ने होटल के पैसे नहीं चुकाए हैं।

एक्टर के खिलाफ रांची में ठगी का केस दर्ज:

आपको बता दें कि, जीशान कादरी के खिलाफ रांची में ठगी का केस दर्ज कराया गया है। रांची के हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज मामले में ठगी का आरोप लगाया गया है।जीशान पर यह मामला एक होटल संचालक ने दर्ज कराया है।होटल एवीएन ग्रांड के निदेशक विशाल शर्मा ने दर्ज शिकायत में कहा है कि, उनके साथ करीब 29 लाख रुपये की ठगी की गई है। दरअसल यह मामला होटल में ठहरने और फिर बिल न चुकाने का है। जिसके बाद होटल के संचालक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

एक्टर के खिलाफ पहले भी हो चुका है केस दर्ज:

जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ पहले भी केस दर्ज करवाया जा चुका है। इससे पहले जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420 और 406 के तहत लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था।

वहीं, अगर जीशान कादरी के बारे में बात करे, तो जीशान कादरी ने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम किया है। इस फिल्म में जीशान ने डेफिनिट का रोल प्ले किया था। जीशान को बॉलीवुड में इसी फिल्म से पहचान मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT