सुशांत सिंह राजपूत के केस में एक के बाद एक नया एंगल सामने आ रहा है, लेकिन इन सभी एंगल का कनेक्शन एक इंसान से ज्यादा जुड़ा है और वो है आरोपी बनाई गई रिया चक्रवर्ती, जो अपने हाल ही के दिए बयानों में कहीं न कहीं फंस चुकी हैं। मामले में सीबीआई ने रविवार को भी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई पिछले दो दिन से लगातार इस केस में रिया से पूछताछ कर रही है। इस बीच रिया को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ लोग दावा करते दिखाई दे रहे हैं कि, सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती को थप्पड़ खाना पड़ा है।
क्या है मामला:
वायरल हुए दावे में ऐसा कहा जा रहा है कि, रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रही हैं। इस वजह से पूछताछ के दौरान आईपीएस अफसर नूपुर शर्मा ने रिया को थप्पड़ मारा। बहुत से लोगों ने इसमें रिया चक्रवर्ती के साथ एक आईपीएस अधिकारी की वर्दी वाली महिला अधिकारी की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं।
ट्विटर पर कई लोग ऐसे ट्वीट कर रहे हैं कि, पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रही थीं। इस बात से नाराज होकर आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अफवाह उड़ाने वालों ने इस बात खुशी भी जताई है। कई ने लिखा है कि, ये खबर सुनकर उनका दिल खुश हो गया।
झूठा है दावा:
सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को थप्पड़ मारने वाला दावा झूठा है। अभी तक न ही ऐसा सीबीआई की तरफ से कहा गया है और न ही रिया चक्रवर्ती की तरफ से इस तरह की कोई सामने आई है। सिर्फ कुछ लोग खुद ही इस बात की अफवाह उड़ा रहे हैं। हालांकि ऐसी खबरें जरूर हैं कि, सीबीआई की टीम रिया से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, सुशांत सिंह की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया को सीबीआई के दो सवालों ने उलझन में डाल दिया है, जिसका वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रही है। शनिवार को पूछताछ में एक बार फिर अधिकांश उन्हीं सवालों को दोहराया गया जो एक दिन पहले उनसे पूछे गए थे। लेकिन सीबीआई की जांच टीम रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि, रिया से पूछताछ में सबसे अहम सवाल पूछा गया कि, उनका सुशांत सिंह से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह क्यों घर छोड़कर चली गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।