बॉम्बे HC ने Raj Kundra को दी अंतरिम राहत Social Media
सेलिब्रिटी

बॉम्बे HC ने Raj Kundra को दी राहत, 25 अगस्त को होगी जमानत पर सुनवाई

पोर्नोग्राफी केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अंतरिम राहत दी और उनकी जमानत अर्जी को 25 अगस्त को सुनवाई के लिए रखा है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में है। अब बॉम्बे हाईकोर्ट से राज कुंद्रा को एक केस में राहत मिली है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस द्वारा 2020 में दर्ज एक पोर्न फिल्म रैकेट मामले में व्यवसायी राज कुंद्रा को गिरफ्तारी से 25 अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

25 अगस्‍त को होगी सुनवाई:

बता दें कि, कोर्ट ने बीते दिन बुधवार को क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी है। वहीं उनकी जमानत याचिका को भी स्‍वीकार करते हुए उस पर 25 अगस्‍त को सुनवाई की तारीख तय की है। इससे पहले 7 अगस्‍त को कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। साल 2020 में दर्ज एफआईआर में राज कुंद्रा के ख‍िलाफ कई ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अश्‍लील वीडियो प्रसारित करने के आरोप हैं। कोर्ट में बुधवार को इसी मामले में सुनवाई हुई है।

राज कुंद्रा ने याचिका में कही यह बात:

राज कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा कि, पिछले साल साइबर पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें उनका नाम शामिल नहीं था। इसके साथ ही कुंद्रा ने कहा कि, उन्होंने पुलिस को अपना बयान भी दिया था और कई मौकों पर जांच में सहयोग के लिए जांचकर्ता के कार्यालय का दौरा भी किया था। कुंद्रा ने कहा कि, उन्होंने अधिकारी को सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं और अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

आपको बता दें कि, मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ से पोर्नोग्राफी मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई थी। राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता माना है, जबकि, इस मामले में मॉडल गहना वशिष्ठ और शर्लिन चोपड़ा समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT