राज एक्सप्रेस। ईशान खट्टर ने अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है।वे बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। ईशान के अभिनय करियर की शुरुआत बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' के साथ हुई थी। लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि वे एक बाल कलाकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। आज ईशान खट्टर अपना 27 वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो इस खास मौके पर जानते हैं एक्टर की लाइफ के बारे में।
ईशान का परिवार :
एक्टर का जन्म 1 नवम्बर 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेश खट्टर और माँ का नाम नीलिमा अजीम है। ईशान के माता-पिता भी मशहूर कलाकार हैं। राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम की शादी साल 1990 में हुई थी, लेकिन किन्ही कारणों से यह शादी 11 साल बाद टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया। ईशान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर के भाई हैं।
10 साल की उम्र में की थी एक्टिंग की शुरुआत :
ईशान खट्टर के एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 10 साल की उम्र में हो गई थी। इस दौरान उन्होंने अपने भाई शाहिद की फिल्म 'लाइफ हो तो ऐसी' में बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। हालांकि बतौर मुख्य कलाकार उनके करियर की गाड़ी निर्माता-निर्देशक माजिद माजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से हुई थी।
इस फिल्म में ईशान की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं बॉलीवुड में ईशान का डेब्यू साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' से हुआ था। इसके अलावा वे एक वेब सीरीज ‘ए सूटेबिल ब्वॉय' में भी नजर आ चुके हैं। इस दौरान अपने से लगभग दोगुनी उम्र की तब्बू के साथ उनका एक रोमांटिक सीन था, जिसे देख हंगामा भी मचा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।