बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के निर्देशक निशिकांत कामत की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निशिकांत की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह कुछ समय से लीवर सिरोसिस जैसी समस्या से पीड़ित हैं। निशिकांत ना केवल कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, बल्कि वे अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवा चुके हैं।
बता दें कि, निशिकांत ने जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में विलेन के किरदार में नजर आए थे और उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'भावेश जोशी: सुपरहीरो' में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया है। हाल ही में निशिकांत कामत की सबसे सफल फिल्मों में शुमार दृश्यम ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे किए थे। इस फिल्म में अजय देवगन, रजत कपूर, श्रिया सरन और तब्बू जैसे सितारे नजर आए थे।
आपको बता दें कि, निशिकांत कामत ने पांच साल पहले अजय देवगन और तब्बू को लेकर चर्चित फिल्म 'दृश्यम', इरफान खान को लेकर 'मुम्बई मेरी जान' व 'मदारी', जॉन अब्राहम को लेकर 'फोर्स' व 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। मराठी फिल्मों में 'डोम्बिवली फास्ट के अलावा उन्होंने रितेश देशमुख और राधिका आप्टे के साथ हिट फिल्म 'लय भारी', 'फुगे' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने मराठी फिल्म 'सातच्या आत घरी' का लेखन करने के अलावा इस फिल्म में अभिनय किया है। उनके निर्देशन की पहली फिल्म डोंबिवली फास्ट थी। साल 2005 में रिलीज हुई यह फिल्म हिट साबित हुई थी।
इस फिल्म से की डायरेक्शन करियर की शुरुआत:
निशिकांत ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरूआत साल 2008 में आई फिल्म 'मुंबई मेरी जान' से की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अपनी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के लिए उनके डायरेक्शन की काफी प्रशंसा हुई थी। निशिकांत ने हमेशा से ही समाज से जुड़े कुछ डार्क पहलुओं को इस्तेमाल कर फिल्में बनाई हैं और वे इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम हासिल कर चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।