मेरे लिए बॉलीवुड काफी टफ रहा है : मीरा चोपड़ा Raj Express
सेलिब्रिटी

मेरे लिए बॉलीवुड काफी टफ रहा है : मीरा चोपड़ा

पिछले दिनों हमारी मुलाकात मीरा चोपड़ा से हुई और हमने उनसे उनकी फिल्म को लेकर बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Pankaj Pandey

हाइलाइट्स :

  • सफेद एक डार्क फिल्म है।

  • फिल्म सफेद में एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है, जिसके बारे में शायद ही आम लोगों को पता हो।

  • मैंने साउथ में ज्यादा काम किया है।

राज एक्सप्रेस। 1920 लंदन और सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा जल्द ही फिल्म सफेद में नजर आएंगी जो कि 29 दिसंबर 2023 को डिजिटल प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी। पिछले दिनों हमारी मुलाकात मीरा चोपड़ा से हुई और हमने उनसे उनकी फिल्म को लेकर बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

इस फिल्म का हिस्सा आप कैसे बनी?

मुझे एक दिन संडे को फिल्म के डायरेक्टर संदीप सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझे कहा कि मैं फिल्म परिणीता में जो विद्या बालन ने साड़ी पहनी थी, वैसी ही सेम साड़ी पहनकर उनके घर आ जाऊं। यह बोलकर संदीप ने फोन काट दिया क्योंकि नॉर्मली भी वो काफी कम बोलते हैं। मैं संदीप के घर पहुंची और मैंने एक सीन का ऑडिशन भी दिया। फिर मुझे संदीप ने फिल्म की स्क्रिप्ट दी और कहा कि इसे पढ़ो और मुझे रात तक अपना जवाब बता देना। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग साठ या सत्तर पेज की थी तो मैंने एक बार में ही पढ़ लिया। मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी और मैंने भी तुरंत फिल्म के लिए हां कह दिया।

सफेद एक डार्क फिल्म है, फिल्म में क्या दिखाया गया है ?

फिल्म सफेद में एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है, जिसके बारे में शायद ही आम लोगों को पता हो। मुझे पूरा यकीन है कि बहुत कम लोग होंगे जो कि फिल्म में दिखाई गई दुनिया से वाकिफ होंगे क्योंकि मुझे भी इस दुनिया के बारे में पहले से पता नहीं था। फिल्म में मेरे किरदार का नाम काली है और वो एक विधवा महिला है। फिल्म सफेद में एक हिजड़े और विधवा की प्रेम कहानी दिखाई गई है।

आजकल पैन इंडिया एक्ट्रेस का ट्रेंड चल रहा है लेकिन आप तो काफी सालों से कई भाषाओं की फिल्म करके पैन इंडिया एक्ट्रेस बन चुकी हैं, इस बारे में क्या कहेंगी ?

(हंसते हुए) हां, यह बात तो सच है कि मैं कई सालों से साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फिल्में कर रहीं हूं। मुझे याद है, जब मैं साउथ की फिल्में कर रही थी, उस वक्त बॉलीवुड के लोग साउथ में काम नहीं करते थे और साउथ के लोग बॉलीवुड में काम नहीं करते थे। उस टाइम सिर्फ सोनू सूद ही एकमात्र एक्टर थे जो कि साउथ की फिल्में करते थे। अब तो यहां के लोग साउथ में काम कर रहे हैं और साउथ के लोग यहां काम कर रहे हैं। मैंने तो उस वक्त एक साथ दोनों इंडस्ट्री में काम किया है, जब दोनों इंडस्ट्री में एक साथ काम करना आसान नहीं था।

साउथ के कंपेरिजन में आपने बॉलीवुड में काफी कम काम किया है, इस पर आपका क्या टेक है ?

मैंने साउथ में ज्यादा काम किया है क्योंकि वहां मुझे आसानी से फिल्में मिल जाती थी और लगातार मुझे काम भी मिल रहा था लेकिन बॉलीवुड में मुझे ज्यादा काम नहीं मिला और कुछ फिल्में करने के बाद मुझे दूसरी फिल्में मिलने में भी काफी वक्त लगा। मेरे ख्याल से अगर साउथ और बॉलीवुड की तुलना करूं तो आसानी से कह सकती हूं कि बॉलीवुड मेरे लिए काफी टफ रहा है। मुझे यहां पर आसानी से फिल्में नहीं मिलती हैं क्योंकि मुझे लगता है कि बॉलीवुड में अगर आप किसी कैंप में हैं या फिर आप किसी डायरेक्टर के दोस्त हैं तो आपको फिल्में मिलती रहती हैं। मैं कभी किसी कैंप का हिस्सा नहीं बन पाई इसलिए मुझे बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है। मैं काम करना चाहती हूं लेकिन बॉलीवुड में काम पाना मेरे लिए आसान नहीं रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT