बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो हमेशा ही अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाती हैं। टीवी सीरियल से फिल्मी पर्दे तक के सफर में विद्या बालन ने काफी स्ट्रगल किया है। विद्या ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा कर बॉलीवुड की स्टीरियोटाइप सोच को चुनौती दी है। विद्या बालन के लिए ये सफर आसान नहीं था, वजन बढ़ जाने के कारण विद्या बालन को ट्रोलिंग का शिकार होना होना पड़ा। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की।
विद्या बालन ने कही यह बात:
अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में बात करते हुए बताया कि, "मैं रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में अपने अनुभवों के माध्यम से, विशेष रूप से एक अभिनेता के रूप में, मैंने महसूस किया है कि मैं अपने रास्ते में कुछ भी आने नहीं दूंगी।"
42 वर्षीय अभिनेत्री विद्या बालन ने आगे कहा, "तो अगर आप मुझे बताते हैं कि, मैं एक अभिनेता होने के लिए बहुत छोटी हूं और बहुत मोटी हूं। मैं बहुत बोल्ड हूं, बहुत बेशर्म या बहुत बुद्धिमान हूं या जो भी हूं, मैं सिर्फ रेन्डम बातें कह रही हूं, मैं नहीं बदल सकती कि मैं कौन हूं, लेकिन मैं अभी भी अपना रास्ता खोज सकती हूं।"
मैं खुद को नहीं बदल सकती:
उन्होंने कहा, "मैं जो करती हूं उसके लिए मैंने खुद में जुनून देखा है, क्योंकि मैं वास्तव में अपने बारे में कुछ भी नहीं बदल सकती, इसलिए मैंने रूढ़ियों को तोड़ने के लिए खुद को तैयार नहीं किया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि अगर यह काम नहीं करता है, तो बहुत बुरा है इसे काम करना होगा, क्योंकि मैं इसके लिए काम करने जा रही हूं। इसे काम करना है, क्योंकि मैं एक एक्टर बनना चाहती हूं।"
विद्या बालन का करियर:
विद्या बालन ने 2005 में फिल्म 'परिणीता' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने 'भूल भुलैया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'द डर्टी पिक्चर', 'पा', 'कहानी', 'इश्किया', 'मिशन मंगल', 'तुम्हारी सुलु' और 'शकुंतला देवी' जैसी फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता।
विद्या बालन की आने वाली फिल्म:
वहीं अगर विद्या बालन की आने वाली फिल्म की बात करें, तो विद्या बालन फिल्ममेकर अमित मसुरकर की फिल्म 'शेरनी' में नजर आएंगी। फिल्म में वो फारेस्ट ऑफिसर का रोल निभाएंगी। ये फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।