भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खूब कहर बरपा रही है। रोजाना इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे भयावह स्थिति में मात्र एक विकल्प हैं कि, जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगाए। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना की फर्स्ट डोज लेकर 18 से ऊपर वालों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है। राधिका ने 26 साल की उम्र में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
राधिका मदान ने शेयर किया पोस्ट:
कोरोना की स्थिति को देखते हुए 26 वर्षिय बाॅलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी पहल करते हुए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है। अभिनेत्री राधिका मदान ने वैक्सीन की फर्स्ट डोज लेते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा। राधिका ने लिखा है, "मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि सभी लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपना शॉट लें। कृपया टीकाकरण केंद्रों पर पूरी सावधानी बरतें। डबल मास्क पहनें, अपने हाथों को साफ करें, दूरी बनाए रखें और घबराएं नहीं। एक अच्छी रात की नींद लेने से पहले दिन को भूल जाओ और अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहें।"
वायरल हो रहा है पोस्ट:
राधिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही उनके फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "मैम अपना ख्याल रखिएगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "टेक केयर मैम।" इसके अलावा कई यूजर ने स्माइली शेयर कर प्यार बरसाया है।
पुलकित सम्राट ने भी लगवाया वैक्सीन:
वहीं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पुलकित सम्राट ने भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने की तस्वीर को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "#Jab We Met यह हमारी रक्षा का सबसे अच्छा तरीका है। सुरक्षित रहिए।" इस पोस्ट को शेयर करते हुए जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें वह मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
राधिका ने इन फिल्मों में किया काम:
वहीं अगर राधिका मदान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो राधिका फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने फिल्म 'पटाखा', 'मर्द को दर्द नहीं होता' और 'अंग्रेज़ी मीडियम' में काफी अच्छा रोल प्ले किया है। आपको बता दें, एक्ट्रेस अब ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।