बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि, उन्होंने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यहां हिंदुजा अस्पताल में टीके की पहली खुराक लगवाने का वीडियो पोस्ट किया।
नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो:
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर इस सिलिसिले में एक वीडियो भी शेयर किया है। नीना गुप्ता ने वैक्सीन लगवाते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "लग गया टीका, थैंक यू हिंदूजा हॉस्पिटल।" नीना गुप्ता ने यह टीना हिन्दूजा हॉस्पिटल में लगवाया है।
कैसा है वीडियो:
नीना गुप्ता द्वारा शेयर की गई इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, एक्ट्रेस को एक नर्स कोरोना का टीका लगा रही हैं। टीका लगवाते समय नीना बता रही हैं कि, उन्हें काफी डर लग रहा है और बार-बार मां को याद कर रही हैं। वीडियो में नीना कहती नजर आ रही हैं, "लग रही है वैक्सीन, डर लग रहा है...मम्मीईईई।" इसके बाद नीना जितने सारे एक्सप्रेशंस मास्क के अंदर से दे रही हैं, वे काफी फनी दिख रहे हैं।
मोहनलाल ने भी लगवाया कोरोना का टीका:
आखिरी बार 2020 में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आईं गुप्ता कोविड-19 का टीका लेने वाली भारतीय फिल्मी हस्तियों की फेहरिस्त में जुड़ गई हैं। साउथ के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल ने भी कोरोना वायरस की पहली खुराक लेने की सूचना इंस्टाग्राम पर दी। 'दृश्यम 2' फिल्म के अभिनेता ने कोच्चि के अमृता अस्पताल में इस टीके की पहली खुराक ली। उन्होंने लिखा, "मैंने अमृता अस्पताल से कोविड टीके की पहली खुराक ली। मैं इस मौके पर भारत सरकार, टीका बनाने वाली कंपनियों, चिकित्सा बिरादरी ....आदि का धन्यवाद करना चाहता हूं।"
इन कलाकारों ने भी लगवाया कोरोना का टीका:
बता दें कि, नीना गुप्ता और मोहनलाल से पहले कई सेलेब्स कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। हेमा मालिनी, मोहनलाल, परेश रावल, सतीश शाह, जितेंद्र, कमल हासन, अनुपम खेर, फिल्मकार राकेश रोशन और हास्य कलाकार जॉनी लीवर टीका लगवा चुके हैं। 1 मार्च को सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।