तापसी पन्नू के ट्वीट पर कंगना का पलटवार Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

तापसी पन्नू के ट्वीट पर कंगना का पलटवार, कहा- तुम हमेशा 'सस्ती' ही रहोगी

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। जिसके बाद कंगना रनौत ने उनपर पलटवार किया है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग किसी से छ‍िपी नहीं है। अक्सर दोनों को एक दूसरे पर निशाना साधते हुए देखा गया है। तापसी पन्नू ने शनिवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक के बाद एक कर तापसी ने तीन ट्वीट कर बताया कि, इस रेड में क्या-क्या मिला और साथ ही कंगना रनौत पर निशाना भी साधा। तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर अब कंगना रनौत ने पलटवार किया है।

कंगना ने किया ट्वीट:

तापसी पन्नू के ट्वीट करने के बाद कंगना रनौत ने उनपर पलटवार किया है। तापसी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा है, "तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी, क्योंकि तुम सब रेप‍िस्ट्स की फेमिन‍िस्ट हो...तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी के आरोप में रेड पड़ी थी...सरकार की आध‍िकार‍िक रिपोर्ट सामने आ गई है, अगर तुम अब भी शर्म‍िंदा नहीं हो, तो उनके ख‍िलाफ अदालत में जाओ और पूरी जानकारी लेकर आओ...कमॉन सस्ती।"

तापसी पन्नू ने किए तीन ट्वीट:

आयकर छापे के बाद तापसी पन्नू ने आज यानी शनिवार की सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। तापसी ने अपने ट्वीट्स में आईटी विभाग के तीन जांच के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, "तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी- 1. पेर‍िस में उस बंगले की चाबी जो 'कथ‍ित' रूप से मेरी है, क्योंकि गर्मी की छुट्ट‍ियां आने वाली हैं। 2. पांच करोड़ का 'कथ‍ित' रसीद जो भव‍िष्य के लिए रखा गया है, क्योंकि इससे पहले मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था। 3. हमारी माननीय वित्त मंत्री द्वारा के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी...P.S- इतनी सस्ती नहीं हूं' अब नहीं।"

बता दें कि, इनकम टैक्‍स विभाग ने 3 मार्च को तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप समेत कई सेलेब्स के घर और दफ्तरों पर छापेमारी शुरू की थी। ये सभी फैंटम फिल्‍म्‍स से जुड़े हुए हैं। मुंबई और पुणे में 30 ठ‍िकानों पर यह छापेमारी हुई, जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ श‍िबाशीष सरकार और क्‍वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के कई अध‍िकारी भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT