भूमि पेडनेकर कोरोना संक्रमित Social Media
सेलिब्रिटी

भूमि पेडनेकर कोरोना संक्रमित, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी

कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में अब भूमि पेडनेकर भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड में कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहें हैं। एक के बाद एक कई सेलेब्रिटीज के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरों ने फैंस को बुरी तरह डरा दिया है। कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में अब अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी शामिल हो गई हैं। भूमि ने Covid-19 पॉजिटिव होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है।

भूमि पेडनेकर ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भूमि ने बताया है कि वह भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। साथ ही ये भी बताया है कि, कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

भूमि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि, "आज उन्हें हल्के लक्षण हैं, लेकिन वो ठीक महसूस कर रही हूं। खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं।" अभिनेत्री ने आगे लिखा है, "अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपके अनुरोध है कि तुरंत अपना टेस्ट कराएं।" भूमि के इस पोस्ट पर लगातार उनके फैन्स उनके जल्द होने की दुआ करते दिख रहे हैं।

विटामिन सी ले रही हैं एक्ट्रेस:

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "मैं भाप, विटामिन सी और खाना खा रही हूं साथ ही अपना मूड खुश रख रही हूं। कृपया करके इस परिस्थिति को हल्के में ना लें। मैंने भी सारी सावधानियां बरती थी फिर भी मैं इस वायरस की चपेट में आ गई। मास्क पहनें, अपने हाथों को धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।"

भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्में:

वहीं अगर भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो भूमि पेडनेकर इन दिनों 'बधाई हो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि 'बधाई हो' फिल्म का दूसरा पार्ट है। पहली फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे, वहीं दूसरे पार्ट में भूमि पेडनेकर के साथ अभिनेता राजकुमार राव दिखाई देंगे। कुछ समय पहले भूमि की फिल्म 'दुर्गामती' रिलीज हुई है, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है।

कई सेलेब्स हो चुके हैं कोविड-19 से संक्रमित:

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से कई बॉलीवुड सेलेब्स इसके शिकार हो चुके हैं। हाल ही में अक्षय कुमार इस वायरस की चपेट में आए थे अब उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार से पहले गोविन्दा, आलिया भट्ट, आमिर खान, आर माधवन, आदित्य नारायण, जैसे तमाम सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और लगातार हर दिन सितारे अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT