अभिनेता सोनू सूद का जरूरी संदेश, बोले- देशभक्ति दिखाने का यही सही समय Social Media
सेलिब्रिटी

अभिनेता सोनू सूद का जरूरी संदेश, बोले- देशभक्ति दिखाने का यही सही समय

सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर उन लोगों के लिए खास संदेश लिखा है, जो 15 अगस्त के दिन अपनी देशभक्ति दिखाते हैं।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश के नागरिकों से एकजुट होने की अपील की है। उनका कहना है कि, देश के लिए कुछ करने और देशभक्ति दिखाने का इससे जरूरी समय कभी नहीं आएगा।

सोनू सूद ने किया ट्वीट:

देश इस वक़्त कोरोना वायरस महामारी के बुरे दौर से गुजर रहा है। सोनू सूद अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए जरूरतमंदों को दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। सोनू सूद ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए लिखा, "15 अगस्त को देशभक्ति दिखाने वालों के लिए संदेश- देश के लिए कुछ करने और देशभक्ति दिखाने का इससे जरूरी समय कभी नहीं आएगा।"

सोनू सूद अपने इस पोस्ट से कहना चाहते हैं कि, सिर्फ एक दिन देशभक्ति दिखाने से काम नहीं चलने वाला। इस समय देश जिस तरह के संकट से जूझ रहा है, ऐसे में सबको साथ मिलकर हर संभव मदद करने के लिए आगे आना होगा। देश को इस समय सबसे अधिक देशभक्ति की जरूरत है। बता दें, सोनू सूद ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने के साथ अपना चैरिटी वर्क शुरू किया था, जो बदस्तूर अभी भी जारी है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सोनू लगातार जितनी सम्भव हो, मदद कर रहे हैं।

ऑक्सीजन, रेमडेसिविर को लेकर किया ट्वीट:

इससे पहले सोनू ने ट्वीट किया, "ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और बेड्स। सुबह से आधी रात और अगली सुबह तक। यही तीन शब्द। कभी मैं पास हो जाता हूं, कभी फेल। लेकिन, मैं कोशिश करता रहूंगा। ईश्वर सबकी रक्षा करें। मैं आप लोगों के साथ हूं।"

कोरोना से संक्रमित हुए सोनू सूद:

बता दें कि, हाल ही में अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और क्वारंटाइन में रहकर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि, अब उनके पास लोगों की मदद करने के लिए अधिक समय रहेगा। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में सोनू के लिए भी मदद पहुंचाना आसान नहीं है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए ही बताया था कि, जितने बेड और दवाइयों की उनके पास फरियाद आती है, उसमें वो ज़्यादा उपलब्ध नहीं करवा पाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT