कोरोना संक्रमित लड़की के लिए सोनू सूद बने मसीहा Social Media
सेलिब्रिटी

कोरोना संक्रमित लड़की के लिए सोनू सूद बने मसीहा, ऐसे पहुंचाया अस्पताल

अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों को सहायता करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित एक लड़की को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए हैदराबाद पहुंचाया।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त पर लोगों की मदद कर एक मसीहा बन कर उभरे हैं। सोनू सूद ने हर संभव कोशिश की है कि वे हर जरूरतमंद तक अपनी मदद पहुंचा सकें। खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी एक्टर ने मदद के लिए हाथ आगे करने वालों की मदद करने से इनकार नहीं किया। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसके चलते वो चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित फेफड़ों की समस्या से जूझ रही लड़की को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई है।

सोनू सूद ने लड़की को पहुँचाया अस्पताल:

दरअसल, अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार लड़की को नागपुर से हैदराबाद इलाज के लिए एयरलिफ्ट कराया है। 25 साल की लड़की जिसका नाम भारती है उसकी स्थिति कोरोना की वजह से गंभीर बनी हुई है और उसके फेफड़े 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हैं। सोनू सूद की मदद से उसे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया है।

डॉक्टर्स के संपर्क में हैं सोनू सूद:

मिली जानकारी के अनुसार, सोनू सूद लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, ताकि लड़की को सही इलाज मिल सके। कोरोना संक्रमित लड़की की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। कोरोना के चलते लड़की के फेफड़े काफी प्रभावित हैं। ऐसे में सोनू सूद ने यह भी सुनिश्चित किया है कि, देश के सबसे बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम द्वारा लड़की का इलाज कराया जाए। संक्रमित लड़की के पिता रिटायर्ड रेलवे अधिकारी हैं।

कोरोना से ठीक हो गए सोनू सूद:

बता दें कि, अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए थे, लेकिन अब उन्होंने इस वायरस को मात दे दी है। सोशल मीडिया के जरिए एक्टर ने अपने फैंस को यह खुशखबरी शेयर की है। एक्टर के फैंस ने कमेंट करते हुए उनके ठीक होने पर खुशी जाहिर की है। कोरोना के चलते देश पर छाए संकट के दौर में उन्होंने जिस तरह आम लोगों की मदद की, उसके बाद आज वह हर दिल पर राज करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT