सलमान ने इस अंदाज में किया मदर्स डे विश Social Media
सेलिब्रिटी

सलमान ने इस अंदाज में किया मदर्स डे विश, माँ सलमा-हेलन के लिए लिखा पोस्ट

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान भी अपनी मां के बेहद करीब हैं। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें शेयर कर मदर्स डे विश किया है।

Author : Sudha Choubey

बीते दिन 9 मई को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया गया। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस खास दिन पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर मां पर प्यार लुटाया। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी अपनी मां के बेहद करीब हैं। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने भी अपनी मां की तस्वीरें शेयर की। बता दें, लेखक सलीम खान ने पहली शादी सलमा खान से की थी, जिनसे सलमान खान हुए। बाद में उन्होंने हेलन से दूसरी शादी की।

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट:

सलमान खान ने भी अपनी मां सुशीला चरक और हेलेन को एक अलग अंदाज में हैप्पी मदर्स डे कहा। सलमान ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की जिसमें उनकी मां ब्लैक साड़ी पहने खड़ीं हैं और बेहद खुश नजर आ रहीं हैं। वहीं हेलेन एक सूट पहने हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी मदर्स डे, सुरक्षित रहिए।"

वायरल हो रही है तस्वीर:

बता दें कि, सलमान खान हेलन के साथ फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में भी काम कर चुके हैं। वहीं असल जिंदगी में भी दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है। सलमान की ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गईं और फैंस ने भी जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट किया।

वहीं अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान अपनी आगामी फिल्म 'राधे' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म थिएटर्स के साथ-साथ 13 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि, जी5 पर इस फिल्म का प्रीमियर हो सकता है।

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के बाद इस फिल्म के तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें सीटी मार, दिल दे दिया और राधे टाइटक ट्रैक शामिल हैं।

कोरोना से प्रभावित लोगों की कर रहें हैं मदद:

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए सलमान खान ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सलमान खान भारी रकम फिल्म इंडस्ट्री के करीब 25 हजार कर्मचारियों के लिए डोनेट की है। इतना ही नहीं, खबर यह भी है कि, सलमान ने फैसला किया है कि, उनकी फिल्म 'राधे' का रेवेन्यू भी वह कोविड रिलीफ फंड में डोनेट करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT