बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 'राधे' को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिसक बाद यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। कुछ लोग इस फिल्म को देखने के लिए पाइरेटिड साइट्स का सहारा ले रहे हैं। ऐसे लोगों से सलमान ने खास अपील की है।
सलमान खान ने पोस्ट शेयर कर की अपील:
सलमान खान ने अपने मीडिया अकाउंट्स से ऐसे लोगों को चेतावनी दी है, जो इंटरनेट पर इसका पायरेटेड वर्जन लीड कर रहे हैं। इसके साथ सलमान खान ने दर्शकों को भी चेताया है कि, ऐसे में फिल्म को न देखें क्योंकि इससे उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सलमान खान ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में चेतावनी को साफ पढ़ा जा सकता है।
सलमान खान ने दी चेतावनी:
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "हम आपको राधे 249 रुपये के उचित दाम में दिखा रहे हैं। बावजूद इसके पायरेटेड साइट भी इसको दिखा रही हैं, जोकि गैरकानूनी है। साइबर सेल इन पायरेटेड साइट्स के खिलाफ एक्शन ले रहा है। कृपया इस तरह की डकैती का हिस्सा न बनें वरना साइबर सेल आपके ऊपर भी कार्रवाई कर सकता है। आप समझने की कोशिश करें कि साइबर सेल की वजह से आप बहुत बड़ी परेशानी में आ सकते हैं।"
वायरल हो रहा है सलमान का पोस्ट:
सोशल मीडिया पर सलमान खान का अब यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बात करें फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' की तो इस फिल्म सलमान खान के साथ जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
राधे ने विदेश में की इतनी कमाई:
बता दें कि, सलमान खान की फिल्म विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में दूसरे दिन 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की कमाई करीब 53.93 लाख रुपए हुई और न्यूजीलैंड में फिल्म ने 9.97 लाख रुपए कमाए। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को 69 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और न्यूजीलैंज में फिल्म 26 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।