किसान आंदोलन को लेकर अक्षय कुमार-अजय देवगन ने किया ट्वीट, कही यह बात Social Media
सेलिब्रिटी

किसान आंदोलन को लेकर अक्षय कुमार-अजय देवगन ने किया ट्वीट, कही यह बात

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इनके अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्थ ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है, जिसके बाद से लागातर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है।

अजय देवगन ने किया ट्वीट:

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने किसान आंदोलन के नाम पर विरोध करने वाले लोगों को आगाह करते हुए कहा कि, वे किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा ना बनें। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी प्रोपगेंडा का हिस्सा ना बनें। किसी अंतर्कलह के बिना यह महत्वपूर्ण है कि, एक साथ खड़े रहें।"

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, "किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा है। उनकी परेशानियों का हर संभाव समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए। जो भी दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। #IndiaTogether #IndiaAgainstPropagand"

सुनील शेट्टी ने किया ट्वीट:

अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "हमे पूरी चीजों को हमेशा व्यापक तौर पर देखना चाहिए क्योंकि आधी सच्चाई से ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं हो सकता है।"

करण जौहर ने किया ट्वीट:

वहीं बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "हम मुश्किल वक्त में रह रहे हैं और इस वक्त की जरूरत है ये है हर मोड़ पर धैर्य बनाए रखें। एक साथ आएं और समाधान के लिए हर प्रयास करें, किसान भारत के रीढ़ की हड्डी हैं। हमें किसी को बांटने न दें।"

कैलाश खैर ने किया ट्वीट:

पार्श्वगायक कैलाश खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हम सबको पता होना चाहिए कि भारत एक है और इसके ख़िलाफ़ हम कोई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।" कैलाश खेर ने भी #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT