अजय देवगन ने खरीदा आलीशान बंगला, कीमत 60 करोड़ रुपये Social Media
सेलिब्रिटी

अजय देवगन ने खरीदा आलीशान बंगला, कीमत 60 करोड़ रुपये

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई में एक नया आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड जगत से बीते कुछ वक्त से कई सितारों के नई प्रॉपर्टी खरीदने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्‍चन ने 31 करोड़ रुपये में नया घर खरीदा। उनसे पहले पहले अर्जुन कपूर ने भी 20 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदा था। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने मुंबई में एक नया बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो अजय देवगन ने जुहू में स्थित अपने मौजूदा घर 'शांति' से कुछ ही दूरी पर नया बंगला लिया है। ये बंगला 590 स्कवायर यार्ड का है। अजय देवगन के स्पोक्स पर्सन ने ये बात कन्फर्म भी कर दी है। मगर उन्होंने ये नहीं बताया कि, इस बंगले के लिए अजय देवगन ने कितने रुपये दिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो अजय देवगन और काजोल की इस प्रपॉर्टी की कीमत 60 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आया है कि, अजय देवगन पिछले एक साल से एक बंगले की तलाश में थे।

गौरतलब है कि, अजय देवगन और काजोल पिछले करीब एक साल से मुंबई में अपने लिए एक और नया घर तलाश रहे थे। पिछले साल दिसंबर में बंगले पर बातचीत शुरू की गई। वहीं 7 मई को ये बंगला अभिनेता के नाम पर सौंप दिया गया। ये बंगला जुहू के सबसे पॉश इलाके में हैं। उन्होंने रेनोवेशन का काम भी शुरू कर दिया है।

इन सितारों के बने पड़ोसी:

बता दें कि, इस बंगले के साथ ही वो बॉलीवुड के दूसरे सितारों के पड़ोसी बन गए हैं। इसके आस पास ही ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स का घर है। वहीं अगर अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अजय देवगन बहुत जल्द फिल्म 'आरआरआर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेता जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा, आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन 'गांगुली काठीवाड़ी' और 'मैदान' में भी नजर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT