बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'द बिग बुल' ऑनलाइन रिलीज कर दी गई है। फिल्म की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों को अभिषेक का ये किरदार लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने उनकी एक्टिंग स्किल पर ही सवाल उठा दिए। ऐसे ही एक यूजर ने फिल्म में अभिषेक बच्चन की ऐक्टिंग को थर्ड रेट' बताया है। इसका अभिषेक ने भी बहुत जोरदार जवाब दिया है।
यूजर ने 'द बिग बुल' को बताया थर्ड रेट:
गुरुवार को एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हमेशा की तरह जूनियर बच्चन ने आपको निराश नहीं किया। अपने थर्ड रेट के एक्टिंग, एक खराब कहानी और बेकार फिल्म से। 'स्कैम 1992' में प्रतीक गांधी मीलों आगे हैं।"
अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब:
यूजर के इस कमेंट का अभिषेक बच्चन ने गांधीगिरी में जवाब दिया। उन्होंने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "हे मैन, जहां तक मैंने आपको निराश नहीं किया, तो मैं खुश हूं। अपना समय निकालकर फिल्म देखने के लिए शुक्रिया।"
स्टॉक मार्केट के स्कैम पर आधारित है फिल्म:
बता दें कि, फिल्म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज और निकिता दत्ता भी हैं। फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है और इसे कुकी गुलाटी ने निर्देशित किया है। 'द बिग बुल' की कहानी 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर निर्धारित है। अभिषेक ने फिल्म में शेयर दलाल हर्षद मेहता का किरदार निभाया है। इसी किरदार को हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में प्रतीक गांधी ने निभाया था और अब अभिषेक की तुलना प्रतीक से की जा रही है।
वहीं अगर फिल्म 'द बिग बुल' फिल्म की बात करें, तो इसका निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रोड्यूस किया हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।