बीते दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में बीएमसी ने 'तोड़फोड़' किया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के बाद बीएमसी ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। बीएमसी ने यह नोटिस उन्हें अपने ऑफिस में 'अनधिकृत परिवर्तन' करने पर भेजा था। बीएमसी का आरोप है कि, मनीष ने अपने ऑफिस में अनाधिकृत परिवर्तन किए हैं। इसके लिए बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजकर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को कारण बताओ नोटिस दिया है। बताया जा रहा है ये नोटिस 7 सितंबर को दिया गया था। आरोप है कि, उन्होंने अपने ऑफिस की बिल्डिंग में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो नियमों के खिलाफ हैं। बीएमसी ने उनसे 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
बीएमसी ने बुधवार को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिया। इससे पहले बीएमसी ने कंगना को नोटिस भेजकर कहा कि, ऑफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं। इसके बाद बीएमसी ने कार्रवाई कर ऑफिस में कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। वहीं, कंगना ने इस कार्रवाई को बदले की भावना बताया था। जिस वक्त कंगना के ऑफिस पर बीएमसी जेसीबी चला रही थी, उस वक्त वह मुंबई पहुंचने के लिए सफर कर रही थीं।
बता दें कि, 2 दिन पहले नोटिस देकर BMC के अधिकारी वहां पहुंच गए और सीधे ऐक्शन ले लिया। कंगना के वकील ने जब तक बॉम्बे हाई कोर्ट से स्टे लिया तब तक उनका काफी नुकसान हो चुका था। इतना ही नहीं बीएमसी ने ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद कोर्ट में याचिका देकर खार में बने कंगना के फ्लैट में 8 अवैध निर्माण गिनाए और उसे भी तोड़ने की अनुमति मांगी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।