सलमान को धमकी देने की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई के लेने के बाद मामले में बड़ा खुलासा  Social Media
सेलिब्रिटी

सलमान को धमकी देने की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई के लेने के बाद मामले में बड़ा खुलासा

हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में तब सब हैरान रह गए जब सलमान खान को धमकी देने की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ने ली। वहीं, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में नेताओं और अभिनेताओं को पहले भी कई बार धमकी मिलने की खबरें सामने आईं हैं। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के दबंग भाई जान सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आई थी, जो कि, एक लिखित लेटर के माध्यम से दी गई है। हालांकि, यह धमकी भरा लेटर उन्हें नहीं बल्कि उनके पिता को मिला था। इस मामले पर सलमान खान ने कहा था कि, मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें किसी पर शक नहीं है, लेकिन तब सब हैरान रह गए जब सलमान खान को धमकी देने की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ने ली। वहीं, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

मामले में बड़ा खुलासा :

हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ने ली। इस बात से सब हैरान थे। वहीं, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि, लारेंस बिश्नोई ने अपना एक आदमी सलमान को मारने के लिए मुंबई भी भेजा था, लेकिन सलमान तक नहीं पहुंच पाने के कारण वह असफल रहा। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने के बाद जब यह धमकी भरा लेटर सलमान खान को मिला तो पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से की। तब सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले में 6 लोग गिरफ्तार हुए और पूछताछ में कई बातें सामने आई। इस बातों में लारेंस बिश्नोई द्वारा कुबूली गई बातें और स्प्रिंग रायफल की बात भी सामने आई है।

सलमान को मारने की साजिश की बात कुबूली :

बताते चलें, हाल ही में मामले की जांच के दौरान स्पेशल सीपी एचजीएस धारीवाल ने बताया है कि, 'लारेंस बिश्नोई से साल 2021 में एजेंसी द्वारा की गई पूछताछ में लारेंस ने सलमान की हत्या की साजिश की बात कबूल करते हुए बताया था कि, उसने सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को जिम्मेदारी दी थी। जिसके बाद संपत नेहरा मुंबई गया और सलमान खान के घर की रेकी करने लगा कुछ दिन तक रेकी करने के बाद ज्यादा दूरी होने की वजह से वो सलमान खान तक नहीं पहुंच पाया। संपत सलमान को इसलिए भी नहीं मार पाया क्योंकि, उसके पास जो पिस्टल थी उससे वो ज्यादा दूरी से निशाना नहीं लगा सकता था।'

एचजीएस ने बताया :

स्पेशल सीपी एचजीएस धारीवाल ने जानकारी में आगे बताया कि, 'उसके बाद संपत नेहरा ने अपने गांव के दिनेश फौजी के जरिए आरके स्प्रिंग रायफल मंगवाई। जो कि, लारेंस बिश्नोई ने अपने जानकार अनिल पांड्या से 3 से 4 लाख में खरीदी थी। रायफल दिनेश फौजी के पास रखी थी, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया और फिर संपत नेहरा गिरफ्तार हो गया। अभी जो मामला हुआ है उस पर स्पेशल टीम जांच कर रही है। इससे पहले सामने आये मामलों में भी लॉरेंस गैंग को पहले ही पकड़ा जा चुका है और अब तक छह शूटर्स की पहचान की गई है। 8 लोगों की लिस्ट में से चार का रोल कन्फर्म हो चुका है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT