बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों से किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर किए ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। कई लोगों ने कंगना के उस ट्वीट का विरोध किया है। अब भोजपुरी के जाने-माने सिंगर खेसारी लाल यादव ने भी कंगना के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
खेसारी लाल ने किया ट्वीट:
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है, "ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई। ना समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।"
इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी।" किसानों के ही समर्थन में एक और ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है, "जाड़ा वाला रात रहे, मांग एकदम साफ़ रहे। कानून वापिस लेके ही सरकार अब बात करे... ठीक है?"
आपको बता दें कि, हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में पहुंचीं एक बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शाहील बाग में प्रोटेस्ट करने वाली दादी बिलकिस बानो बता दिया था। कंगना ने लिखा था कि किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेंक रहा है।
हालांकि दिलजीत दोसांझ ने कंगना को इसका जवाब भी दिया। लेकिन फिर दोनों के बीच बहस बढ़ गई। इस बीच कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू कह दिया, लेकिन फिर दिलजीत ने कंगना को करारा जवाब दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।