बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां दुलारी के साथ हंसी मजाक या नोंकझोक शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते हैं। इस समय एक्टर अपनी फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए नेपाल (Nepal) में मौजूद हैं। यहां बिजी रहते हुए भी अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो:
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो एक भीख मांगती हुई बच्ची का है। अनुपम खेर इस वीडियो में काठमांडू में मंदिर के बाहर टहलते हुए लोगों से भीख मांगने वाली लड़की से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस लड़की को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख वह दंग रह गया।
वीडियो में जब अनुपम खेर से बच्ची पैसे मांग रही थी, तब वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगी। ये देखकर अनुपम ने उससे पूछा कि, क्या वो स्कूल जाती है। उसे इतनी अच्छी अंग्रेजी कहां से आई। तब बच्ची ने कहा कि, वो कभी स्कूल नहीं गई, क्योंकि उसका परिवार गरीब है। उसे पेट पालने के लिए भीख मांगनी पड़ती है। करीब 2 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने उस बच्ची को स्कूल भेजने का वादा किया है।
अनुपम ने कैप्शन में लिखा ये:
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, "मैंने काठमांडू के एक मंदिर के बाहर #आरती देखी! वह मूल रूप से राजस्थान, भारत की रहने वाली है। उसने मुझसे कुछ पैसे और मेरे साथ एक तस्वीर मांगी और फिर वह मुझसे गाली-गलौज वाली अंग्रेजी में बात करने लगी। मैं शिक्षा के प्रति उसके जुनून पर चकित था! पेश है हमारी बातचीत! @anupamkherfoundation सुनिश्चित करेगी कि वह पढ़ाई करे। जय हो!" इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बच्ची के साथ लोग अब अनुपम खेर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि, रियल हीरो वही होता है, जो ऐसे काम करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।