बॉलिवुड की जानी-मानी कंगना रनौत जब से सोशल मीडिया पर आई हैं, तब से काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह लगातार अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं और उनके लिए खास मैसेज शेयर करती रहती हैं। कंगना अपने पोस्ट और बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। कंगना रनौत पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कहा है। हाल ही में अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। बांद्रा कोर्ट में इस याचिका को मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने दायर की है।
याचिका में क्या कहा गया:
इस याचिका में कहा गया कि, कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा करवाने की कोशिश करती हैं। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि, कंगना के बयानों और उनके ट्वीट के जरिए दोनों समुदाय के बीच नफरत बढ़ती है। याचिका में आगे कहा गया है कि, कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक, कंगना हर जगह बॉलीवुड के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। वह लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बता रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज इस मामले पर सुनवाई हुई। बांद्रा कोर्ट ने इस मामले में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि, सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। मामला दर्ज होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत लगातार बॉलिवुड में नेपोटिज्म, खेमेबाजी और धार्मिक आधार पर भेदभाव किए जाने का आरोप लगा चुकी हैं। कंगना ने अपने कई वीडियो और इंटरव्यू में खुलकर बॉलिवुड के कुछ सिलेब्रिटीज पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
कर्नाटक में भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर:
आपको बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। चाहे उनके बंगले पर बीएमसी की कार्रवाई का हो या किसानों पर दिया हुआ बयान वे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बांद्रा कोर्ट के अलावा कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एक केस दर्ज हुआ है। कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट के जरिए किसान विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा था। ये किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। कर्नाटक के तुमकुर जिले की अदालत के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को शिकायत दर्ज की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।