Balraj Syal and Deepti Tuli Wedding Social Media
सेलिब्रिटी

'खतरों के खिलाड़ी 10' फेम बलराज स्याल ने दीप्ति तुली से कर ली शादी

'खतरों के खिलाड़ी 10' और 'मुझसे शादी करोगे' जैसे रियलिटी शोज में नजर आए ऐक्टर और कॉमेडियन बलराज स्याल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

Sudha Choubey

'खतरों के खिलाड़ी 10' और 'मुझसे शादी करोगे' जैसे रियलिटी शोज में नजर आए ऐक्टर और कॉमेडियन बलराज स्याल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। उन्‍होंने सिंगर दीप्ति तुली के साथ 7 अगस्त को शादी कर ली थी। बलराज और दीप्ति ने जालंधर में सात फेरे लिए। बलराज के सोशल मीडिया पोस्‍ट के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि, उन्‍होंने चुपके से शादी कर ली है।

सामने आई तस्वीरें:

बलराज ने दीप्ति के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। दीप्ति रेड कलर के शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं बलराज व्‍हाइट कलर के कुर्ते-पजामे और कोट में नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Balraj Syal and Deepti Tuli Wedding

कैसे और कब हुई मुलाकात:

बलराज सयाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से अपनी लवस्टोरी शेयर करते हुए बताया कि, वो दीप्ति से चंडीगढ़ में साल 2019 में शूटिंग के दौरान मिले थे। बलराज इस शो में होस्ट थे वहीं उनका लेडी लव दीप्ति अपने म्यूजिक बैंड के साथ परफॉर्म कर रही थीं। इस शो के दौरान बलराज को पहली नजर में ही दीप्ति को पसंद कर बैठे थे मगर, क्योंकि दीप्ति ने उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया तो उन्हें लगा ये एक तरफा ही है। इसके बाद दोनों की लगातार बात हुई मगर महज दोस्त की तरह।

Balraj Syal and Deepti Tuli Wedding

उन्होंने आगे बताया कि, उनकी ज्यादा बातें नहीं होती थीं। इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग के लिए निकल गए। बलराज लगातार दीप्ति को मैसेज करते थे मगर उनकी तरफ से अच्छा जवाब नहीं आता था। इसके बाद जब कॉमेडियन तुर्की और ग्रीस की ट्रिप पर गए तो दीप्ति उनसे लंबी बातचीत करने लगीं। इसके बाद दोनों की कुछ मुलाकातें हुईं और बलराज ने आखिरकार 26 जनवरी को गोवा के गेटवे में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। दीप्ति काफी हैरान रह गई थीं और उन्होंने तुरंत जवाब नहीं दिया।

बहुत कम लोग शामिल हुए शादी में:

बलराज स्याल ने बताया कि, वह लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण सोशल वेडिंग नहीं चाहते थे पर अग्नि के सामने फेरे लेने भी जरूरी थे। इसलिए उनके पैरंट्स ने कहा कि वे फ्लाइट रिज्यूम होने पर घर लौट आएं और फिर तब सारे रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी हुई। बलराज ने आगे बताया कि उन्होंने शादी में सिर्फ 30 लोगों को ही बुलाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT