चचिर्त सीरियल 'बालिका वधू' से फेमस हुई अभिनेत्री अविका गौर इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल, अभिनेत्री अविका गौर ने फेयरनेस क्रीम के एड को करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि, गोरेपन का मतलब सुंदरता नहीं होती है। उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन फेयरनेस क्रीम ब्रांड्स को मना किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि, समाज में रंग के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।
सुंदरता का मतलब गोरापन नहीं:
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो अभिनेत्री अविका गौर को फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इस विज्ञापन को करने से मना कर दिया। इसके पीछे उनका कहना है कि, "क्रीम बनाने वाली कंपनियों का मानना है कि, गोरेपन का मतलब सुंदरता है, लेकिन ऐसा नहीं है। वह इस बात से सहमत नहीं हैं। अविका कहती हैं कि, समाज में किसी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस सोच को बदलना चाहती हूं। मुझे विज्ञापन से मिलने वाले पैसों की चिंता नहीं है। ऐसी चीजें समाज पर बुरा प्रभाव डालती है। इसलिए मैंने इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया है।"
बॉडी शेमिंग पर कर चुकी हैं बात:
बता दें कि, अविका गौर समाज में चल रहे मुद्दों पर अक्सर बोलती हैं। उन्होंने अपने ट्रांसफोर्मेशन और बॉडी शेमिंग पर भी समय समय पर बात की है। टीवी सीरीयल के अलावा अब अविका साउथ के सिनेमा में भी नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।
अविका गौर का करियर:
वहीं अगर अभिनेत्री अविका गौर के करियर की बात करें, तो अविका को 'बालिका वधु' से पॉपुलैरिटी मिली थी। शो में आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर पूरी तरह बदल चुकी हैं। अविका ने 2008 में जब ये शो शुरू किया था, तो उनकी उम्र केवल 11 साल की थी। अविका गौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर शाहिद कपूर के साथ 'पाठशाला' फिल्म में भी नज़र आई थीं। इसके अलावा उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ के साथ काम किया। हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग भी आया था, जिसमें वह आदिल खान के साथ नज़र आई थीं। अविका गौर इन दिनों साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।