Ayushmann Khurrana film Badhaai Ho completes 3 years Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' को पूरे हुए 3 साल, कहा- लेट प्रेग्नेंसी पर शुरू हुई चर्चा

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) को रिलीज हुए आज 3 साल हो गए हैं। इस मौके पर आयुष्मान ने दिवंगत एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को याद किया।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) साल 2018 में रिलीज हुई थी। उनकी इस फिल्म के रिलीज को आज 3 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर जंगली पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की टीम को बधाई दी है। वहीं अपनी ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर, 'बधाई हो' की रिलीज़ के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयुष्मान खुराना ने बताया कि, वह समाज पर इस फ़िल्म के पॉजिटिव इम्पैक्ट से काफी खुश हैं।

आयुष्मान खुराना ने कही यह बात:

बैक-टू-बैक आठ हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना कहते हैं, "मेरी ज़्यादातर फ़िल्में परिवारों के लिए होती हैं, कि परिवार के लोग एक साथ आएं और फिल्म से जुड़ें। हमारी कोशिश होती है कि, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो और फिल्म का मैसेज उन तक पहुंच सके। ख़ुशकिस्मती से मुझे अब तक बिल्कुल नई और अनोखी स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिला है, साथ ही ये फिल्में परिवार के हर उम्र के दर्शकों के लिए उतनी ही मनोरंजक है।"

आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, "मेरे लिए तो फिल्म 'बधाई हो' हर कसौटी पर खरी उतरती है और मेरी ख़ुशकिस्मती है कि, इस फिल्म ने भारत में लेट प्रेगनेंसी जैसे अहम मुद्दे को लोगों के बीच चर्चा का विषय बनाया। इस तरह की बातों पर हम उसी तरह से रिएक्ट करते हैं, जैसा कि हमारी सोसाइटी ने हमें सिखाया है।"

आयुष्मान आगे कहते हैं, "इस फिल्म के जरिए हम लोगों को यह दिखाना चाहते थे कि, असल में यह उतनी बड़ी बात नहीं है, जितना हम मानते हैं। हम चाहते थे कि, लोग इस मुद्दे से जुड़ी सारी बातों को अच्छी तरह समझें। हम लोगों को बताना चाहते थे कि, कैसे इसको वर्जित मुद्दे की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।"

सुरेखा सीकरी को किया याद:

वहीं दिवंगत एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी के साथ काम करने को याद करते हुए आयुष्मान ने कहा, "मैं भी भाग्यशाली हूं कि मुझे इस फिल्म में स्वर्गीय सुरेखा सीकरी जी जैसी शानदार कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। वह एक इंसान के रूप में जेंटल सोल के साथ इनक्रेडिबल इंसान हैं। उनके साथ सेट पर रहकर उनसे मैंने जीवन के कुछ सबक सीखे। मुझे उनकी याद आती है और मुझे यकीन है कि, इंडस्ट्री भी उन्हें बहुत याद करता है।"

आयुष्मान की आने वाली फिल्में:

वहीं अगर आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें, तो आयुष्मान जल्द ही फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगे। आयुष्मान ने डॉक्टर जी का एक शेड्यूल भोपाल में कंप्लीट कर लिया है। 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की दिसंबर 2020 में शूटिंग पूरी हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT