बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं और उनका इलाज जारी है। अनुपम खेर ने अप्रैल महीने में पत्नी की बीमारी को लेकर जानकारी दी थी। वहीं लगातार अनुपम सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसी बीच अनुपम खेर ने एक पत्रकार को फटकार लगाई है, जिन्होंने ये दावा किया कि किरण की बीमारी को लेकर अनुपम अपने रंग बदल रहे हैं।
अनुपम खेर ने पत्रकार को लगाई फटकार:
दरअसल, हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि, किरण खेर का निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद अनुपम खेर ने ऐसी अफवाहों पर दुख जताते हुए कहा था कि, इस खबर ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पूरे परिवार को काफी तकलीफ दी है। अब हाल ही में अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पत्रकार को फटकार लगाई है जिन्होंने ये दावा किया कि, किरण की बीमारी को लेकर अनुपम अपने रंग बदल रहे हैं। अनुपम ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए न सिर्फ उसे लताड़ लगाई, बल्कि उनके इस दावे को गलत और असंवेदनशील बताया है।
अनुपम ने कहा- शर्म आनी चाहिए आपको:
अभिनेता अनुपम खेर ने पत्रकार नम्रता ज़कारिया को जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "नम्रता ज़कारिया जैसे लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं। यह महिला न केवल किरण की बीमारी को लेकर बेहद असंवेदनशील रही हैं बल्कि वो इस स्थिति का फायदा उठाकर एक गिद्ध के जैसे अपनी इच्छा पूरी कर रही हैं, अपने दावे पर बिना कोई सबूत दिए। शर्म आनी चाहिए आपको।"
पत्रकार ने किया था ये ट्वीट:
बता दें कि, नम्रता जकारिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "अनुपम खेर अब रंग बदल रहे हैं। इसकी वजह उनकी पत्नी का स्वास्थ्य है। ऐसा लग रहा है कि, किरण खेर से उनकी चंडीगढ़ वाली सीट छोड़ने के लिए कहा गया है, ताकी किसी और को वहां लाया जा सके। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।" इसके साथ उन्होंने भाजपा को हैशटैग किया।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस रह चुकीं किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं। कुछ समय पहले ही अनुपम खेर ने यह जानकारी दी थी कि किरण खेर एक तरह के ब्लड कैंसर ‘मल्टीपल मायलोमा’ से जूझ रहीं हैं। अनुपम खेर ने 1 अप्रैल 2021 को किए गए एक ट्वीट में लिखा था, "अफवाहें फैलाने से पहले मैं और सिकंदर आपको बताना चाहते हैं कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा है जो एक तरह का ब्लड कैंसर है। उनका इस समय इलाज चल रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो इससे पहले से ज्यादा मजबूती के साथ उबर कर आएंगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।