बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी (Prasannajit Chatterjee) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। प्रसन्नजीत चटर्जी इस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे ओपन लेटर को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं। उनके द्वारा लिखा गया लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये है मामला:
दरअसल, अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी हाल ही में ने फूड ऐप स्वीगि पर खाना ऑर्डर किया था, लेकिन ऑर्डर कंफर्म होने के बाद भी उनका खाना डिलीवर नहीं हुआ। इस मामले से नाराज होते हुए उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ओपन लेटर शेयर किया। अपने इस कदम की वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं।
प्रसन्नजीत चटर्जी ने किया ट्वीट:
प्रसन्नजीत चटर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी को टैग करते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, "माननीय प्रधानमंत्री मोदी और माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। उम्मीद करता हूं कि आप लोग स्वस्थ होंगे। मैं आपका ध्यान उस मुद्दे की ओर खींचना चाहता हूं, जो मैंने हाल ही में झेला है। तीन नवंबर को मैंने फूड डिलीवरी ऐप स्वीगि पर फूड ऑर्डर किया था।"
प्रसन्नजीत चटर्जी ने आगे लिखा, "कुछ देर बाद स्टेट इसका ‘डिलीवर्ड’ में बदल गया, लेकिन मुझे खाना नहीं मिला। मामला उठाने के बाद स्वीगि ने मुझे पैसे वापस कर दिये, क्योंकि यह प्रीपेड ऑर्डर था। हालांकि मैं आपका ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं, क्योंकि कोई भी इसे झेल सकता है।"
प्रसन्नजीत चटर्जी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर इसपर खूब रिएक्शन दे रहें हैं। उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "शर्म आती है उन लोगों पर जो पीएम मोदी और सीएम बनर्जी को टैग करने के लिए आपको गलत ठहरा रहे हैं। मैं तो कहना चाहता हूं कि यह राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय समस्या है। यूएन को भी इसमें शामिल होना चाहिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।