Amitabh Bachchan at KIFF Social Media
सेलिब्रिटी

KIFF के दौरान बिग बी ने उठाया नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसा संवेदनशील मुद्दा

अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इन दौरान यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता मौजूद रही।

Kavita Singh Rathore

Amitabh Bachchan at KIFF : आज कहने को देश में हर तरह की आजादी है, लेकिन पिछले कुछ समय में सामने आई घटनाओं के बाद क्या आपको लगता है कि, भारत में वाकई में नागरिकों को बोलने की स्वतंत्रता मिली है या देशवासियों के पास अभिव्यक्ति की आजादी है ? इसी बात को अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उठाया है। जी हां, उन्होंने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कई मामलों पर विस्तार से चर्चा की। जबकि, सभी जानते हैं कि, वह ज्यादातर राजनीतिक विवादों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। इन सबके बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है।

KIFF के मौके पर पहुंचे अमिताभ बच्चन :

दरअसल, गुरुवार को अमिताभ बच्चन कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे। यहां, विवादों से दूर रहने वाले 80 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कई मामलों पर खुलकर बात की। जो अब काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी स्पीच में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा "अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं। मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।"

अमिताभ बच्चन ने खुल कर की बात :

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि, 'सिल्वर स्क्रीन (फिल्मी पर्दा) राजनीतिक विचारधारा का युद्धक्षेत्र बनती जा रही है। आजादी के इतने साल बाद भी नागरिकों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें, इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिकता से लेकर सामाजिक एकता, ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों को लेकर भी अपने विचार रखे। देश को आजाद हुए कई साल बीत चुके हैं, पर आज भी अभिव्यक्ति की आजादी और नागरिक की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं।'

शाहरुख खान ने की सरहाना :

बता दें, 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के मौके पर कई बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां जमा हुई। इन सभी में शामिल शाहरुख खान ने भी अमिताभ बच्चन की बातों की सरहाना की। शाहरुख खान ने इस दौरान कहा कि, 'हम सभी खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि आप, मैं और हमारे जैसे सकारात्मक सोच वाले लोग जिंदा हैं। इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कर रही है।'

ममता बनर्जी ने की अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग :

बताते चलें, अमिताभ बच्चन द्वारा कही गई बात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका समर्थन करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठाई है। ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि,

"राज्य अनाधिकारिक रूप से अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए 'भारत रत्न' की मांग उठाएगा।"
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT