राज एक्सप्रेस। महनायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोइंग हर तरफ है, उनके फैंस उनसे जुड़ी सभी बातों को जानने के लिए बेकरार रहते हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी, जिसके बाद उनके फैंस काफी नाराज हो गए थे। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि, दिग्गज अभिनेता ने कोरोना को मात दे दी है।
अमिताभ बच्चन ने दे दी कोरोना को मात:
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर फैंस के लिए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, "काम पर वापसी.. आपकी दुआओं के लिए आभारी हूं.. कल रात नेगेटिव हो गया... 9 दिन आइसोलेशन खत्म हो गए, लेकिन 7 दिन ही आइसोलेशन में अनिवार्य हैं।"
उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है कि, "सभी को हमेशा की तरह प्यार, क्योंकि आप सभी को मेरी चिंता रहती हैं। परिवार में सभी ने मेरा ध्यान रखा, मैं सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं।"
बता दें कि, इससे पहले साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान पूरा बच्चन परिवार संक्रमित हो गया था। अमिताभ बच्चन साल 2020 में भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को भी कोविड हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। चारों का इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में हुआ था। अभिषेक बच्चन सबसे आखिर में ठीक होकर घर पहुंचे थे। जया बच्चन संक्रमित होने से बच गई थी।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में:
वहीं, अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करे, तो उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। वो इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा अमिताभ सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'उंचाई' में और प्रभास-दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। अमिताभ, रश्मिका मंदाना के साथ 'अलविदा' में भी नजर आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।