अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से वापस आ गए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह माफी मांग रहे हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता शेयर किया था और कविता के रचयिता के रूप में उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का नाम लिखा था। इसी को लेकर सफाई देते हुए उन्होंने एक और ट्वीट किया।
बिग बी ने मांगी माफी:
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, "भूल सुधार : कल T3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं। वो गलत था। उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।" इसके बाद उन्होंने उस पूरी कविता को शेयर किया।
शेयर की ये कविता:
अमिताभ बच्चन ने इस कविता को शेयर किया था, "धरा हिला गगन गूंजा, नदी बहा पवन चला, विजय तेरी हो जय तेरी ज्योति सी जला जला, भुजा भुजा फड़क फड़क, रक्त में धड़क धड़क धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहले वार कर अग्नि सा धधक धधक, हिरण सा सजग सजग सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू सदा चले रुके न तू, रुके न तू झुके न तू।"
अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक होकर हॉस्पिटल से घर आ गए हैं, लेकिन उनके बेटे अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। अभिषेक नानावटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से अपने 'केयर बोर्ड' की तस्वीर पोस्ट किया था। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनके लिए एक कविता शेयर किया था। उन्होंने लिखा, "अस्पताल का दिन: 26 ... डिस्चार्ज प्लान: NO ... Come on Bachchan, तुम यह कर सकते हो !! # विश्वास करो।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।