राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' हाल ही में रिलीज हुई है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। फिल्म ने अब तक मात्र 10 करोड़ रूपये का ही कुल कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रूपये से भी अधिक का है। इस तरह से 'सेल्फी' अक्षय कुमार की उन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं हैं। इसी बीच अक्षय कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें, अक्षय कुमार की अमेरिका कंसर्ट में न्यू जर्सी वाले टूर को कैंसिल कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, अक्षय कुमार जल्द ही नए शो में नजर आने वाले हैं, जिसका वो आज से कुछ महीने पहले अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर रहे हैं। उनके इस शो का नाम 'द एंटरटेनर' है। अक्षय कुमार भारत के बाहर अपने साथी कलाकारों के साथ कई शो करने वाले हैं। जिसका अक्षय कई महीनों से प्रमोशन भी कर रहे थे, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार के एक शो को कैंसिल कर दिया गया है।
अक्षय कुमार ने शेयर की जानकारी:
बता दें कि, अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने अपकमिंग 'टूर द एंटरटेनर्स' को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने बताया है कि, वे किस दिन किस जगह पर फैंस के लिए परफॉर्म करेंगे। इसमें उन्होंने न्यू जर्सी के नाम को एड नहीं किया है, जो पहले उनके टूर में शामिल था। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "द एंटरटेनर्स की तरफ से आप सभी को एंटरटेनमें का टिनी डोज। नॉर्थ अमेरिका, आइये और पागलों की पार्टी में शामिल हो जाइए। 3 मार्च को अटलांटा में, 8 मार्च को दलास में 11 मार्च को ओरलानडो में और 12 मार्च को ऑकलैंड में आपसे जल्द ही मिलते हैं।"
शो के प्रमोटर अमित जयते ने कही यह बात:
शो के प्रमोटर अमित जयते ने कहा कि, "हम पूरी पारदर्शिता की भावना के साथ इस बात को बताना चाहते हैं कि, कम टिकट्स की बिक्री की वजह से अक्षय कुमार के न्यू जर्सी वाले कंसर्ट को कैंसल कर दिया गया है। हम अपनी ऑडियंस से प्यार करते हैं और हम ये भी मानते हैं कि, उनकी एक्स्प्टेंशन हम लोगों से बहुत ज्यादा हैं। लेकिन कुछ दिन ऐसे हैं जब चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाती हैं। इस वजह से हमें टफ डिसीजन्स लेने पड़ते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।