Akshara Haasan Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

Birthday Special : अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं अक्षरा, जानिए उनकी खास बातें

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम अक्षरा हासन अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। काफी कम समय से अक्षरा ने खुद का बड़ा नाम बना लिया है।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली अक्षरा हासन (Akshara Haasan) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। वे कई साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड का भी हिस्सा बन चुकी हैं। उनकी एक्टिंग तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती ही है। लेकिन इसके साथ ही लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाली अक्षरा हासन के पिता साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1991 को हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

पूरे परिवार का है फिल्मों से रिश्ता :

अक्षरा हासन के पिता का नाम कमल हासन है, जो खुद भी एक बड़े स्टार हैं। तो वहीं उनकी माँ का नाम सारिका ठाकुर है और वे भी सालों तक फ़िल्मी दुनिया का हिस्सा बन चुकी है। यही नहीं अक्षरा हासन की बहन का नाम श्रुति हासन (Shruti Haasan) है, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आई हैं। वहीं अक्षरा एक एक्ट्रेस होने के साथ स्क्रिप्ट राइटर, असिटेंट डायरेक्टर और डांसर भी हैं।

नास्तिक हैं अक्षरा :

एक्ट्रेस का जन्म तमिल ब्रह्मण और महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ है। मगर इसके बावजूद भी अक्षरा हासन खुद को नास्तिक बताती हैं। एक बार उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था, उन्हें बौद्ध धर्म आकर्षित करता है। लेकिन वे एक नास्तिक हैं। उनकी इस बात पर कमल हासन ने सोशल मीडिया पर ही उनसे यह पूछ लिया था कि, क्या उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया है? खैर इसके जवाब में उन्होंने यही लिखा था कि, नहीं ! मैं अभी भी नास्तिक हूं।

अक्षरा का करियर :

अक्षरा हासन के करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक हुई थी। इस दौरान उन्होंने राहुल ढोलकिया के साथ लंबे समय तक काम भी किया। लेकिन वहीँ उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धनुष (Dhanush) के साथ साल 2015 में आई फिल्म 'शमिताभ' से इसकी शुरुआत की थी। वे हिंदी के साथ ही साउथ की भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT