अजय देवगन ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से खास मुलाकात Social Media
सेलिब्रिटी

अजय देवगन ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से खास मुलाकात, पोस्ट शेयर कर कहा- धन्यवाद

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) रिलीज हो गया है। जिसके बाद अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज के खास मौके पर अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट:

अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज के बाद देश के रक्षा मंत्री से खास मुलाकात की। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। तस्वीरों में अजय देवगन और राजनाथ सिंह को बातचीत करते देखा जा सकता है।

राजनाथ सिंह को कहा धन्यवाद:

इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद कहा है। इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, "माननीय रक्षा मंत्री से मिलकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने मेरी अपकमिंग फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की कुछ क्लिप देखी हैं। यह फिल्म 50 साल पहले पाकिस्तान द्वारा भुज एयरबेस में हुए हमले पर आधारित है। मैं इस कहानी को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जय हिन्द।"

राजनाथ सिंह ने भी शेयर किया पोस्ट:

केवल अजय देवगन ही नहीं बल्कि राजनाथ सिंह ने भी अपनी इस मुलाकात की फोटो ट्विटर पर शेयर कर अजय की आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि, "हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अजय देवगन से मुलाकात हुई। वह एक बेहतरीन अभिनेता और एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।"

बता दें कि, फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। 1971 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज खान लॉन्च किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही के काम को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT