'अलीबाग' को लेकर किए कॉमेंट पर आदित्य नारायण ने मांगी माफी Social Media
सेलिब्रिटी

Indian Idol 12 : 'अलीबाग' को लेकर किए कॉमेंट पर आदित्य नारायण ने मांगी माफी

पॉपुलर शो 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों विवादों में बना है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अलीबाग को लेकर किए एक कॉमेंट पर आदित्य नारायण ने माफी मांग ली है।

Author : Sudha Choubey

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों विवादों में बना है। एक के बाद एक कॉन्ट्रोवर्सी इस सिंगिंग रियलिटी शो को घेरे हुए है। शो में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे सिंगर आदित्य नारायण के एक बयान पर हंगामा हो रहा है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शो पर अलीबाग को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है। मामला इतना बढ़ गया कि, आदित्य नारायण को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ रही है।

क्या है मामला:

दरअसल, पिछले हफ्ते एपिसोड में आदित्य नारायण शो के कंटेस्टेंट सवाई भट्ट से पूछते नजर आए कि, क्या उन्हें लगता है कि, वे अलीबाग से आए हैं? इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने विरोध जताते हुए मेकर्स से माफी की मांग की। अब ऐसे में आदित्य नारायण के पास कोई चारा नहीं बचा था और उन्हें माफी मांगनी पड़ी है।

आदित्य नारायण ने मांगी माफी:

विवाद बढ़ता देख शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाकायदा एक पोस्ट और वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। वीडियो के अलावा आदित्य ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखित में भी माफी मांगी है। वीडियो में आदित्य ने टी-शर्ट में दिख रहे हैं। वह वीडियो में हाथ जोड़कर कहते हैं, ''नमस्ते, तहे दिल और हाथ जोड़कर मैं अपने बेहद प्यारे अलीबाग और अलीबाग के भाई-बंधुओं से क्षमा मांगता हूं। मुझे पता चला है कि, अनजाने में ही सही पर मैंने उनका दिल दुखाया है। ऐसा करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था और आपसे निवेदन है कि इसे अपने भाई की अनजानी भूल समझकर क्षमा कर देंगे। धन्यवाद।"

'अलीबाग' को लेकर किए कॉमेंट पर आदित्य नारायण ने मांगी माफी

दरअसल, खोपकर ने फेसबुक के लाइव सेशन में मराठी में बात करते हुए बताया कि, उनके पास शो और शो के होस्ट को लेकर कई शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा, "एक हिंदी चैनल का सिंगिंग रिएलिटी शो है जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते हैं जहां उन्होंने हमारे महाराष्ट्र के अलीबाग के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैंने शो नहीं देखा है, लेकिन मेरे पास महाराष्ट्र के कई लोगों की शिकायतें आई हैं। लोग आसानी से हिंदी चैनल में कह देते हैं कि हम क्या अलीबाग से आए हैं क्या? और मुझे लगता है कि, वो लोग अलीबाग की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में नहीं जानते हैं।"

खोपकर ने कहा, "अगर हम अलीबाग के लोग बुरा मान जाते हैं तो उन्हें नहीं पता हम क्या कर सकते हैं। हम शो को नहीं होने देंगे। ऐसा कॉमेंट करके उन्होंने हमारा अपमान कर दिया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT