बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी बाते शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
उर्मिला मातोंडकर को हुआ कोरोना:
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही दिवाली के मौके पर सभी से खुद का ध्यान रखने की भी अपील की है।
उर्मिला ने किया ट्वीट:
उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक और फिलहाल खुद को होम क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि, जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वो सभी तुरंत अपना टेस्ट करा लें। साथ ही सभी से मेरा ये भी अनुरोध है कि, दिवाली के खास मौके पर सभी अपना बेहद ख्याल रखे।"
फैंस कर रहें हैं जल्द ठीक होने की प्रार्थना:
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडर के ये ट्वीट सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने के प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इसके अलावा उर्मिला के इंडस्ट्री के करीबी भी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें पूजा बेदी और निशा रावल का नाम शामिल है।
उर्मिला मातोंडर का फिल्मी करियर:
वहीं अगर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडर के फिल्मी करियर के बारे में बात करें, तो उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उर्मिला मातोंडकर साल 1980 में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म 'जाकोल' में पहली बार नजर आई थीं। उस वक्त उर्मिला की उम्र कुल 6 साल थी। 90 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया, लेकिन उनके करियर के लिए मील का पत्थर डायरेक्रे टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' साबित हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।