ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मिली जमानत Social Media
सेलिब्रिटी

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मिली जमानत

सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया के भाई शौविक को एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई है। ड्रग्स का लेन-देन और सेवन के आरोप में उन्हें NCB ने गिफ्तार किया था।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल का खुलासा होने के बाद से नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की जांच अब तक जारी है। वहीं बुधवार को NCB द्वारा गिरफ्तार किये गये रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है। शौविक को लंबी पूछताछ के बाद पांच सितंबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। यानि अब करीब तीन महीने बाद शौविक जेल से बाहर आएंगे।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला:

बता दें कि, ड्रग्स केस में जांच के दौरान एनसीबी को शौविक चक्रवर्ती के खिलाफ कई पुख्ता सबूत हाथ लगे थे। उनकी रिया संग वाट्सएप चैट से लेकर बासित और जैद संग कनेक्शन तक, कई ऐसी बातें सामने आई थीं, जिसके बाद एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शौविक को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय शौविक को NDPS एक्ट की धारा 8सी, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया था। शौविक के अलावा सैमुअल मिरांडा को भी इन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।

शौविक ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि, कैसे उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया और जांच के दौरान उनके पास कोई ड्रग्स जब्त नहीं किया गया। शौविक चक्रवर्ती ने मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में नई जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अक्टूबर में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार बनाया था। कोर्ट ने शौविक की पहले कई बार जमानत याचिका को खारिज किया था, लेकिन अब उनकी जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले शौविक की जमानत याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया गया था।

आपको बता दें कि, ड्रग चैट केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इस केस में एनसीबी ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत से भी पूछताछ की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT