बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए पर्यावरण को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जूही चावला ने भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले 5G तकनीक को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि, इस रेडियोफ्रीक्वेंसी से लोगों की सेहत के साथ-साथ पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ेगा। जूही चावला ने अब भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की है, जिसकी पहली सुनवाई आज यानि सोमवार को हो चुकी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जून को होगी।
जूही चावला ने अपनी इस याचिका में भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय से आम लोगों, तमाम जीव-जंतुओं, वनसपस्तियों और पर्यावरण पर 5G टेक्नोलॉजी के लागू किए जाने से पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े अध्ययन को बारीकी से कराने की अपील की है। जानकारी के लिए बता दें, जूही चावला रेडिएशन के प्रति जागरूकता लाने का काम करती आ रही हैं। केंद्र डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को पाने के लिए 5G लागू करने जा रहा है।
इस मामले में जूही चावला ने कहा, "हम एडवांस टेक्नोलॉजी के खिलाफ नहीं हैं। हम लेटेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके काफी एंजॉय करते हैं जो हमे बेहतर टेक्नोलॉजी देते हैं। वायरलेस के फील्ड में भी। हालांकि, हम इस परेशानी में भी हैं कि, वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रीसर्च और अध्ययन से ये पुख्ता तौर पर पता चलता है कि, इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद हानिकारक है।"
वहीं जूही चावला की तरफ से दायर की गई याचिका को लेकर ऐक्ट्रेस के प्रवक्ता ने कहा, "भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू किए जाने से पहले RF रेडिएशन से मानव जाति, महिला, पुरुषों, बच्चों, शिशुओं, जानवरों, जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर बारीकी से पढ़ा जाए और ध्यान जाए। यह स्पष्ट किया जाए कि, 5G टेक्नॉनजी भारत की मौजूदा और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित या नहीं?"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।