राज एक्सप्रेस। आज भारत में दक्षिण फिल्मों के एक्टर-प्रोड्यूसर महेश बाबू को कौन नहीं जनता। उनके फेंस उनकी फिल्मों और उनसे जुड़ी खबरों का बेसब्री से इंतज़ार करते है। वहीं, अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर यह है कि, एक्टर-प्रोड्यूसर महेश बाबू और उनकी पत्नी व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के बिजनेस मैग्नेट और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से हुई। इसकी जानकारी महेश बाबू ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा दी है।
महेश बाबू की बिल गेट्स से हुई मुलकात :
दरअसल, इन दिनों दक्षिण फिल्मों के एक्टर-प्रोड्यूस महेश बाबू अपनी पत्नी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर के साथ छुट्टियां मानाने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए है। अपने ट्रिप के खूबसूरत पल वह तस्वीरों के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इसी बीच कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स नज़र आ रहे है। यह तस्वीर खुद महेश बाबू ने शेयर की है। इस फोटो के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी दी है कि, न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान महेश बाबू और नम्रता अमेरिका के बिजनेस मैग्नेट और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मिले। इस मुलाकात को उन्होंने एक तस्वीर में कैद कर लिया था। जिसे उन्होंने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिल गेट्स को एक प्रेरणा बताते हुए पोस्ट किया है। ये फोटो काफी वायरल हो रही है। महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया कॉउंट पर लिखा,
श्री बिल गेट्स से मिलकर खुशी हुई! इस दुनिया के सबसे महान दूरदर्शी लोगों में से एक... और फिर भी सबसे विनम्र! वास्तव में एक प्रेरणा !!महेश बाबू, दक्षिण फिल्मों के एक्टर-प्रोड्यूस
महेश बाबू अमरीका और ईटली में मना रहे छुट्टियां :
खबरों की मानें तो, महेश बाबू और बिल गेट्स की यह मुलाकात पहले से प्लांड नहीं थी, वह 'सरकारु वारी पाटा' फिल्म के रिलीज होने के बाद अपने परिवार के साथ लंबी छुट्टियां मनाने के लिए ब्रिटेन और अमेरिका गए हैं। इस दौरान महेश बाबू अपने परिवार के साथ अमेरिका जाने से पहले इटली गए और यहां उन्होंने रोड ट्रिप का आनंद लिया। इसके बाद जब वह अमेरिका पहुँचे तब वहां महेश बाबू ने अपनी पत्नी के साथ बिल गेट्स से मुलाकात कर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।