'बिग बॉस 14' में नजर आ चुके अभिनेता अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों कलर्स का स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रहें हैं। रविवार के एपिसोड में देखा गया था कि, अभिनव ने किस तरह खुद को एलिमिनेशन से बचा लिया था। टास्क के दौरान अभिनव ने पहली बार खुलासा हुआ कि, उन्हें एक तरह का डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से उन्हें नंबर, अक्षर को याद रखने में परेशानी होती है। अब अभिनव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बीमारी के बारे में खुलासा किया है।
अभिनव शुक्ला ने शेयर किया पोस्ट:
हाल ही में अभिनव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया है। उन्होंने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "मैं बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक हूं, अब यह सबको पता है। इसलिए मैं इस बारे में और खुलासे करूंगा, आगे अभिनव पोस्ट में लिखते है, इसमें किसी की गलती नहीं है, न ही मेरी, जो है सो है। मुझे इसे स्वीकार करने में दो दशक लग गए। अब मुझे नंबर्स और आंकड़े शर्मिंदा नहीं करते, मुझमें स्थान-संबंधी असाधारण क्षमता है, मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं।"
अभिनव शुक्ला ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हां, संख्याएं, अक्षर, शब्द मुझे भ्रमित करते हैं, मुझे तारीखें, नाम, उन तारीखों का नामों से संबंध आदि याद रखने में कठिनाई होती है, लेकिन मैं स्थान-संबंधी क्षमता में असाधारण हूं। मैं कुछ चीजों में अच्छा हूं और कुछ में बुरा! और मैं उन चीजों में सुधार करने की एक सतत् प्रक्रिया में हूं, जिनमें मैं बुरा हूं!"
हाल ही में रिलीज हुआ अभिनव का नया गाना:
वहीं अगर अभिनव के काम की बात करें, तो अभिनव ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। वह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ शो में थे। इन दिनों अभिनव 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रहें हैं। वहीं हाल ही में अभिनव और रुबीना का नया गाना 'तुझसे प्यार है' रिलीज हुआ था, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया।
बता दें कि, अभिनव शुक्ला ने साल 2008 में 'जाने क्या बात हुई' से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो छोटी बहू, जर्सी नंबर-10, गीत, एक हजारों में मेरी बहना है, हिटलर दीदी, बदलते रिश्तों की दास्तां, दिया और बाती हम जैसे शोज में काम कर चुके है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।