कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच झगड़े पर आरती सिंह ने दिया रिएक्शन Social Media
सेलिब्रिटी

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच झगड़े पर आरती सिंह ने दिया रिएक्शन, कही यह बात

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा गोविंदा (Govinda) के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। अब इसपर कृष्णा की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा गोविंदा (Govinda) के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच का ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस झगड़े को लेकर लगातार परिवार के किसी न किसी सदस्य की इस विवाद पर प्रतिक्रिया सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में इस मामले पर कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आरती सिंह ने कही यह बात :

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए आरती सिंह ने कहा है कि, "एक कहावत है कि, गेहूं के साथ घुन भी पिस जाता है। वही मेरे साथ हो रहा है। आरती ने कहा कि, उनके बीच जो भी झगड़ा हुआ है, उसका अंजाम मुझे भी भुगतना पड़ रहा है। आरती ने बताया कि, दोनों परिवार के झगड़े का नुकसान उन्हें भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि, गोविंदा का परिवार आरती के साथ भी बातचीत नहीं करता है।"

आरती ने कहा- उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा :

आरती से इस दौरान जब ये सवाल किया गया कि, उन्होंने कभी मामा-भांजे की इस लड़ाई को सुलझाने की कोशिश की है या नहीं? इस पर जवाब देते हुए आरती कहती हैं कि, "मैंने कृष्णा से बात की थी, लेकिन अब सारा कुछ मामा पर निर्भर करता है कि, वो भाई को माफ करें या नहीं। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे को कुछ ना कुछ कहा है। फिर भी मैं चाहती हूं कि, सब कुछ जल्दी खत्म हो जाए और फिर वो अच्छे दिन वापिस आ जाए, क्योंकि हम सब एक फैमिली हैं। उम्मीद की सब जल्द ठीक हो जाएगा।"

गोविंदा की पत्नी ने कही थी यह बात:

बता दें कि, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच चल रहे विवाद को लेकर गोविंदा चुप हैं, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर कृष्णा और उनके परिवार पर तंज कसती रहती हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "वह उसका (कृष्णा) चेहरा भी देखना पसंद नहीं करती हैं। सुनीता ने ये भी कहा था कि, जब भी हम शो में आते हैं, तो वो (कृष्णा अभिषेक) पब्लिसिटी के लिए हमारे बारे में कुछ न कुछ कहते हैं। बातें करके क्या फायदा है? घर के निजी मामलों को पब्लिक में लाने का क्या मतलब है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT