राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 288 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव में बीजेपी-शिवसेना की कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से टक्कर है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।
देशमुख परिवार ने किया मतदान :
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने लातूर में मतदान किया है। पूरे देशमुख परिवार ने वोट दिया है।
आमिर खान-पत्नी किरण राव :
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र के लोगों से वोट करने की अपील की। पोलिंग बूथ के बाहर वोटिंग साइन दिखाते हुए किरण ने मीडिया को पोज दी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रवि किशन ने भी किया मतदान :
भोजपुरी एक्टर और यूपी के गोरखपुर से सीट से बीजेपी एमपी ने भी वोट दिया।
लारा दत्ता-महेश भूपति :
बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता अपने टेनिस स्टार पति महेश भूपति के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं और वोट दिया।
सोनाली फोगाट पहुंची वोट डालने :
हरियाणा के आदमपुर सीट से विधानसभा चुनाव में BJP कैंडिडेट और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट वोट डालने जाती हुईं। बता दें कि, वो आदमपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप विश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं।
पद्मिनी कोल्हापुरी ने भी किया मतदान :
बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं और वोट दिया।
गोविंदा ने भी किया मतदान :
अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अंधेरी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे।
माधुरी दीक्षित :
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी बांद्रा (वेस्ट) से अपना वोट कास्ट करने के बाद बाहर आती हुईं दिखाई दीं।
प्रेम चोपड़ा-गुलज़ार :
दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और निर्देशक-गीतकार गुलज़ार बांद्रा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।
मुग्धा गोडसे ने भी वोट दिया :
एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने भी मतदान किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
दीया मिर्ज़ा :
अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने अपने पोलिंग बूथ पर जा कर मतदान किया।
सोहा अली खान ने भी वोट डाला:
पूजा बेदी-जॉन अब्राहम :
एक्ट्रेस पूजा बेदी और जॉन अब्राहम ने भी मतदान किया। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी जानकारी।
प्रसून जोशी :
फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मतदान किया और फोटो शेयर की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।