राज एक्सप्रेस। 65 वां फिल्मफेयर पुरस्कार 15 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित किया गया था और इस समारोह में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' में शीर्ष पुरस्कार मिले थे, जबकि अनन्या पांडे को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था। इसी बीच, विजेताओं की सूची से सोशल मीडिया यूजर्स बिल्कुल भी खुश नहीं है और ट्विटर पर #BoycottFilmfare और #BoycottFilmfareAwards को ट्रेंड करके आयोजकों का मजाक उड़ा रहे हैं।
'गली बॉय' को मिले 13 अवॉर्ड :
आपको बता दें कि, ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020’ में फिल्म 'गली बॉय' ने 13 अवॉर्ड अपने नाम किए। इस रेस में कई सेलेब्स बेस्ट कैटेगरी अवॉर्ड पाने से चूक गए, जिससे फैंस को लगता है कि, वे डिजर्विंग थे। सारे बेस्ट कैटेगरी अवॉर्ड 'गली बॉय' को देने से फैंस ने फिल्मफेयर के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर मीम्स शेयर कर फिल्मफेयर को बॉयकॉट करने की मांग की है।
पक्षपाती चयन करने का लगा आरोप :
रविवार की रात से ही सोशल मीडिया पर #BoycottFilmfare ट्रेंड कर रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स ने आयोजकों को विजेताओं के "पक्षपाती चयन" करने का आरोप लगाया। जोया अख्तर की 'गली बॉय', रणवीर सिंह की मुंबई से संघर्ष रैपर के रूप में अच्छी थी, लेकिन इंटरनेट की राय में, 13 पुरस्कारों के लायक नहीं थी।
रंगोली चंदेल ने जताई नाराजगी :
बता दें कि, ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की खबर सामने आते ही कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल और गीतकार मनोज मुंतशिर ने विजेताओं के चयन पर निराशा व्यक्त की है और दावा किया है कि, फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 समारोह को 'भुगतान' तय किया गया था। रंगोली चंदेल ने लिखा ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "करण जौहर जी आपने सारी तख़्त की कास्ट को बिना फिल्म बनाये अवार्ड दे दिए....अब मूवी माफिया ने सोचा, फिल्म बने या न बने पहले अवार्ड ले लेते हैं।
गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी जाहिर किया गुस्सा :
वहीं फिल्मफेयर में बेस्ट लिरिक्स कैटेगरी में 'केसरी' फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' को अवॉर्ड नहीं मिलने से गीतकार मनोज मुंतशिर ने अवॉर्ड शो को बॉयकॉट करने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, वे ऑफिशियली इन अवॉर्ड शोज को बॉयकॉट करते हैं। उनके इस बोल्ड स्टेप के बाद सिंगर नेहा भसीन ने भी उन्हें ट्वीट कर सपोर्ट किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।